कवर्धा: जिले के बैगा बाहुल्य क्षेत्र के लिमईपुर गांव से बहने वाली नदी में आज एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. गांव के लोगों ने यह लाश देखी और पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
बता दें कि जिले में बीते कई दिनों से हत्या की वारदातें हो रही हैं. एक महीने के दौरान 7 हत्याएं हो चुकी है. इधर ग्रामीणों ने इस मामले में भी हत्या कि आशंका जताई हैं. जो कि पुलिस के लिए चिंता का सबब है. बहारहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद महिला की मौत के असल कारण का पता लग पाएगा. वहीं ग्रामीणों से पूछताछ के बाद भी अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पंडरिया थाना पुलिस महिला की शिनाख्त में जुटी हुई है.