
मोहित सागर, (9479092111) सुकमा | स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोण्टा के सभागार में “अच्छे एवं बुरे स्पर्श में अंतर” विषय पर विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कोण्टा में नव पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, रोहित शुक्ला,नगर निरीक्षक पुलिस शिवानंद परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दीक्षा वैध,वरिष्ठ शिक्षक बी.विश्वेश्वर राव,प्राचार्य बी.एल.औरसा,प्रधान अधयापक टी.श्रीनिवास राव एवं समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका नेहा यादव एवं पद्मिनी चंद्रवंशी ने किया।स्वामी आत्मनानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोण्टा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने “अच्छे और बुरे स्पर्श” विषय आधारित पोस्टर बनाकर प्रदर्शन किया। साथ ही भाषण, कविताओं की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रोहित शुक्ला ने बच्चों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप चाहें कितने पढ़े लिखे क्यों न हों लेकिन जैसे ही अपनों के साथ कुछ बुरा होता है हम कमजोर पड़ जाते हैं। अगर बात अपने बच्चों की हो तो मां-बाप समझ ही नहीं पाते की क्या करें और क्या नहीं। आए दिन बच्चों के यौन शोषण की आती खबरों के बीच हर दिन मां बाप नई-नई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। आज पैरेंट्स को अपने बच्चों के पोषण से ज्यादा उनके साथ होने वाले शोषण की चिंता लगी रहती है। पर ऐसे किसी भी शोषण का मौन समर्थन न करे विरोध कीजिए पुलिस से डरे नही बल्कि अपनी समस्याओं को साझा कीजिए। ऐसे गंभीर विषयों पर पुलिस आपको हर सम्भव मदद के लिए हमेशा तत्पर है।

कार्यक्रम में उपस्थित महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी दीक्षा वैध ने बच्चों को मंच पर बुलाकर उनसे अच्छे एवं बुरे स्पर्श के अंतर के बारे में अच्छे से समझाया।बच्चों को बताया कि जब उन्हें कोई परेशान करे या वो अनसेफ महसूस करें तो वो क्या क्या करें-वो सीधेतौर पर ना कह दें, चिल्लाएं ,वहां से भाग जाएँ,इस बारे में घर पर और बड़ों को बताए।

कार्यक्रम में उपस्थित नगर निरीक्षक शिवानंद,वरिष्ठ शिक्षक बी.विश्वेश्वर राव ने कार्यशाला को जरूरी बताते हुए कहा कि बच्चों को जागरूक रहना जरूरी है। इस अवसर पर प्राचार्य बी.एल.औरसा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।प्रधान अध्यापक टी.श्रीनिवास वासु ने कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।