
जशपुर: पुलिस ने युवती से दुष्कर्म मामले में आरोपी को रायपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ़्तार कर जेल भेजा है। दरअसल सोनक्यारी क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ आरोपी अंकित का फ़रवरी माह में विवाह तय हुआ था जिसके बाद आरोपी युवती के घर पहुँचा और उसके परिजनों से पूछकर युवती को अपने घर ले आया।
आरोपी ने अपने घर में आरोपी ने युवती को रख शादी होने की बात कहते हुए उसकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ दुष्कर्म किया और लगातार आरोपी ने युवती का शोषण किया। पीड़िता जब 4 माह की गर्भवती हुई तो आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया और गाँव छोड़कर भाग निकला। घटना की जानकारी पीड़िता ने थाने में दी जिसके बाद पुलिस को तकनीकी टीम की मदद से पता चला कि आरोपी रायपुर रेलवे स्टेशन में है और कहीं भागने की फ़िराक़ में है।
जशपुर पुलिस ने रेलवे पुलिस की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ़्तार किया। वहीं आरोपी ने अपराध स्वीकार किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।