Woman ordered sandwich online महिला ने ऑनलाइन आर्डर किया सैंडविच, तो निकला कुछ और मचा बवाल…

Woman ordered sandwich online सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं। इंटरनेट पर कई बार कुछ ऐसे वीडियोस वायरल हो जाते हैजिन्हे देखकर सभी दंग रह जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां के गर्भवती महिला ने ऑनलाइन सैंडविच आर्डर किया था। महिला तब दंग रह गई जब उसके सैंडविच से चाकू (Knife) निकला। इसके बाद महिला ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
READ MORE–लड़की को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा, फिर किया इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला ये घिनौना काम
सैंडविच में एक चाकू मिला
Woman ordered sandwich onlineदरसअल, ये वायरल वीडियो न्यूयॉर्क का है। जहां महिला के सैंडविच में चाकू निकलने से बावल हो गया है। एक स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, एक महिला ने सबवे कंपनी से अपने लिए सैंडविच ऑर्डर किया था, मगर महिला को सैंडविच के अलावा एक चाकू मिला, जो बेहद चौैंकाने वाला था। सोशल मीडिया पर इस महिला ने एक वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि महिला को सैंडविच में एक चाकू मिला था।
READ MORE– ये क्या हो रहा है : छत्तीसगढ़ के इस कलाकार के नाम पर अवैध वसूली, फर्जी आईडी बनाकर युवतियों से मांग
Woman ordered sandwich online दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो न्यूयॉर्क का है। यहां 21 साल की नेरीके मोइसे नाम की महिला जो की इंग्लैंड की रहने वाली हैं। वो अभी प्रेग्नेंट हैं। महिला ने एक दिन ऑनलाइन सैंडविच ऑर्डर किया, लेकिन जब उसने सैंडविच की पहली बाइट ली तो उसके होश ही उड़ गए। सैंडविच में एक बड़ा सा चाकू रखा हुआ था।