उत्तर प्रदेश: गौतमबुद्ध नगर जिले में ‘लिव-इन’ में रह रही एक महिला की छत से गिरकर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मामले में साथी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला छत से गिर गई है। उन्होंने बताया कि उसे नवीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम को जांच में पता चला की पीड़िता दो साल से कपिल नाम से व्यक्ति के साथ ‘लिव-इन’ में रह रही थी। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात साथी कपिल से शराब पीने की बात को लेकर झगड़ा हो गया और इसी बीच वह छत से गिर गई।
उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता के पुत्र प्रशांत की शिकायत पर कपिल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। जिले में ही एक अन्य मामले में एक सोसाइटी के फ्लैट से गिरकर महिला की मौत हो गई।
बादलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ब्रह्मपाल ंिसह ने बताया कि घटना मंगलवार को रॉयल सिटी सोसाइटी की है और मृतका की पहचान कुमकुम (26) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी संदिग्ध हालात में छत से नीचे गिर गई, उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर पति राहुल समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।