राजनांदगांव: मोहारा में शिवनाथ नदी में कूदकर महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान ममता नगर निवासी 45 वर्षीय सरिता पटेल के रुप में हुई है। जो लंबे समय से अपने मायके में रहती थी। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। बसंतपुर पुलिस ने बताया कि मृतिका सरिता पटेल बुधवार रात अपने घर से निकली।
रात में ही वह मोहारा पहुंची और शिवनाथ नदी में कूद गई। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। रात में अंधेरे की वजह से महिला को तलाश नहीं किया जा सका। गुरुवार सुबह गोताखोरों की टीम महिला को तलाशने में जुटी।
तभी नदी के गहराई वाले हिस्से में सरिता पटेल का शव बरामद हुआ। जिसे पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों के बयान के बाद आत्महत्या की वजह सामने आएगी। हालांकि मामले को पारिवारिक विवाद के बाद उठाया कदम माना जा रहा है।






