बिलासपुर: सिविल लाइन क्षेत्र के महर्षि स्कूल रोड में रहने वाली महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पुलिस स्वजन से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।मंगला के महर्षि स्कूल रोड में रहने वाली लक्ष्मी सूरी कश्यप(56) गृहणी थी। मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया। टीआइ प्रदीप आर्य ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि महिला के पति केसन कश्यप और उनके बच्चे आए दिन मारपीट करते थे। इससे महिला परेशान थी। इसके चलते उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।