रायपुर: राजधानी की महिला थाना टीआई वेदवती दरियों के साथ रविवार दोपहर 2 बजे उनके ही थाना परिसर में मारपीट हो गई। काउंसिलिंग में आई महिला का अपने पति से विवाद हो गया। महिला, उसकी मां और भाई ने पति को पीटना शुरू कर दिया। महिला थाना के स्टाफ और टीआई ने बीच बचाव किया तो वे उनके साथ भी बदसलूकी करने लगे।
इस दौरान महिला ने टीआई वेदवती के साथ ही मारपीट शुरू कर दी। उनके ऊपर हाथ उठा दिए। कोतवाली थाने में महिला टीआई की रिपोर्ट पर मारपीट व सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है। महिला के साथ उसकी मां और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अफसरों ने बताया कि चौरसिया कॉलोनी निवासी स्य्यद आसिफ अली की कुछ साल पहले रायपुरा निवासी यास्मीन फातिमा से शादी हुई।
शादी के बाद से दोनों के बीच विवाद होने लगा। दोनों का झगड़ा महिला थाना पहुंच गया। पिछले कुछ समय से दोनों के विवाद को लेकर काउंसिलिंग चल रही है। रविवार दोपहर 1 बजे दोनों पक्ष काउंसिलिंग में आए थे। यहां पति आसिफ को देखकर पत्नी यास्मीन ने गाली गलौज शुरू कर दी।
दोनों के बीच महिला थाना परिसर में विवाद हो गया। यास्मीन के भाई ने आसिफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। यास्मीन और उसकी मां भी आ गई। पुलिस वालों ने बीच बचाव किया और यास्मीन व उसके परिजनों को थाना के भीतर ले गए। जहां वे टीआई वेदवती से उलझ गई। उनके साथ भी मारपीट और झूमाझटकी की। स्टाफ के साथ भी बदसलूकी की।