I love you…‘बिशाल’ भगा के ले जा उठा के ले जा चुरा के ले जा यार…10 रूपए का नोट बना नाकाम प्रेम कहानी का गवाह
RJ NEWS- दुनिया में तरह-तरह के लोग हैं और उनकी अलग-अलग तरकीबें. आपको 10 रुपये के नोट पर धड़ल्ले से वायरल हुआ ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ वाला मैसेज तो याद ही होगा, अब एक बार फिर 10 रुपये का नोट एक और नाकाम प्रेम कहानी का गवाह बना है. इस बार मैसेज कुसुमनाम की लड़की ने लिखा है अपने ब्वॉयफ्रेंड ‘बिशाल’ के लिए.
ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहे इस नोट पर अपने प्रेमी को लड़की की तरफ से मैसेज दिया गया है कि उसकी शादी तय हो चुकी है और वो आए और उसे अपने साथ भगाकर ले जाए. लोगों के साथ ट्विटर पर जैसे ही ये नोट लगा, उन्होंने इस पर मज़ेदार प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. अब कुसुम-बिशाल मिल पाए या नहीं मिल पाए, ये तो नहीं पता लेकिन लोगों का खुराफाती दिमाग खूब चला.
छोटी सी प्रेम कहानी नोट पर
जो 10 रुपये का नोट वायरल हो रहा है, उस पर लिखा गया है -‘बिशाल, मेरी शादी 26 अप्रैल को है. मुझे भगा के ले जाना. मैं तुम्हें प्यार करती हूं. तुम्हारी कुसुम.’ इस नोट को @vipul2777 नाम के यूज़र ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा – ‘ट्विटर अपनी ताकत दिखाओ. 26 अप्रैल के पहले कुसुम का ये मैसेज विशाल तक पहुंचना है. दो प्यार करने वाले को मिलाना है. कृपया ये अपने जानने वाले सभी विशाल नाम के लड़कों को टैग करो. ‘
लोगों ने दिए मज़ेदार रिएक्शन
जैसे ही नोट ट्विटर पर आया, लोगों ने मज़ेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूज़र ने लिखा – पता चला 26 अप्रैल को 10 विशाल पहुंच गए कुसुम को भगाने.