वन रक्षक से वनपाल पदोन्नति एसडीओ फारेस्ट व नवनियुक्त वनपरिक्षेत्राधिकारी ने स्टार लगा कर किया पदोन्नत

प्रतापपुर / वनमंडलाधिकारी सूरजपुर के निर्देशानुसार उप वनमंडलाधिकारी प्रतापपुर आशुतोष भगत एवम् वन परिक्षेत्र अधिकारी घुई शैलेश गुप्ता के द्वारा वन परिक्षेत्र घुईं में पदस्थ रामसुंदर वन रक्षक से वनपाल के पद पर पदोन्नति पश्चात स्टार अलंकरण कर सम्मानित किया गया । इसके पश्चात समस्त मैदानी वन कर्मचारियों BFO, CFO, SCFO, प्राथमिक वनोपज प्रबंधक का बैठक ले कर चल रहे विभागीय कार्यों का समीक्षा किए और जन कल्याणकारी योजनाओं को मैदानी स्तर पर लाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
read also-बिना लाइसेंस के अवैध खाद का बिक्री करने वाले दुकान को किया सील, 34 कृषि संचालकों को थमाया नोटिस
एवम् हाथी प्रभावित क्षेत्र के जन प्रतिनिधि जनपद प्यार में रास्ते का कांटा बन रहे पिता को बेटे ने उतारा मौत के घाट, गर्लफ्रेंड की हीरे की अंगूठी बेचकर, आरोपियों को दी सुपारीदेवनाथ से मिल कर हाथी प्रभावित से होने वाली समस्या से अवगत हुए और समस्या को जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु आश्वस्त किए नियुक्ति वन परिक्षेत्र अधिकारी शैलेश गुप्ता ने सभी कर्मचारियों को टीम भावना के साथ काम करने की नसीहत दी वहीं अवैध कटाई अतिक्रमण सहित अन्य मामलों में कठोर कार्रवाई करने कर्मचारियों को निर्देशित किया वही जंगली हाथियों से होने वाले समस्याओं के लिए विशेष रणनीति में काम करने के लिए कहा.
read also-आज से प्रदेश व्यापी रोका-छेका अभियान, आखिर इस अभियान में कितनी मिलता है सफलता