DOUBLE MURDER: रिक्शा चालक ने पत्नी और बेटी को फावड़े से काटा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
गाजियाबाद. (wife and daughter cut with shovel) एक रिक्शा चालक ने अपनी पत्नी और बेटी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. दोनों के शव घर के अंदर मौजूद मिले हैं. बेटी सिर्फ 14 साल की है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.पूछताछ में सामने आया है कि रिक्शा चालक की पत्नी और बेटी इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी. पति अपनी पत्नी पर शक करता था, जिसके चलते इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद सिहानी गांव के सद्दीकनगर में शुक्रवार सुबह करीब चार बजे 35 वर्षीय रेखा पाल और 14 साल की ताशू की हत्या कर दी गई. आरोपी पति संजय पाल है, जो ई-रिक्शा ड्राइवर है. दोपहर करीब एक बजे पकड़े जाने पर उसने अपना जुर्म कुबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसे रेखा का किसी से प्रेम संबंध होने का शक था. इस बात का पता चला तो उसने उससे ऐसा करने से मना किया, लेकिन वह नहीं मानी.
(wife and daughter cut with shovel) आरोपी के मुताबिक 14 साल की बेटी ताशू भी रेखा का साथ देती थी इसलिए गुस्से में आकर उसकी भी जान ले ली. पहले फावड़े से रेखा का गला काटा और फिर तकिये से दम घोंटा. उसके बाद तीसरी मंजिल पर छत पर सो रही बेटी को मारा. दोनों के मर जाने की पुष्टि होने पर वह घर का कुंडा लगाकर फरार हो गया था. पुलिस के मुताबिक, यह वारदात नंदग्राम थाना क्षेत्र के सद्दीकनगर में गुरुवार देर रात हुई. वारदात को अंजाम देने वाला पति संजयपाल है, जिसे गिरफ्तार कर लिया है. वो ई-रिक्शा चलाता है. उसी ने घरेलू विवाद के बाद पत्नी रेखा और 14 वर्षीय बेटी ताशु को मार डाला. वारदात करके वो दरवाजा बंद करके भाग निकला था. आरोपी ने लेट नाइट अपने दोस्त को फोन करके बताया कि उसने पत्नी-बेटी को मार दिया है. इसके बाद दोस्त ने पुलिस को फोन करके डबल मर्डर की सूचना दी. पुलिस शुक्रवार सुबह जब घटनास्थल पर पहुंची तो घर से मां-बेटी के शव बरामद हुए. इसके बाद सर्विलांस की मदद से आरोपी संजय पाल को कुछ ही घंटों में धर दबोचा. प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि संजयपाल रिक्शा चालक है. अक्सर वो लेट नाइट घर पहुंचता है. खाने-पीने को लेकर उसकी पत्नी से लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद संजय ने पत्नी व बेटी को मार डाला.
READ ALSO-मालिक ने छीन ली नौकरी तो नौकर ने ले ली जान, you-tube से सीखी तरकीब