पत्नी ने Boyfriend के साथ मिलकर रेलवे कर्मचारी पति को उतारा मौत के घाट, हत्या करने के लिए Boyfriend का बिस्तर कर रही थी गरम, पढ़े पूरी खबर…
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में साल 2019 में हुई रेलवे कर्मचारी शिवकुमार की हत्या के मामले कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. अदालत ने उसकी पत्नी नीतू और उसके प्रेमी पल्लव अग्रवाल को उम्र कैद की सजा सुनाई है. शिवकुमार क़ी पहली पत्नी अमरवती का देहांत होने के बाद उसने कम उम्र की नीतू से विवाह किया था, लेकिन नीतू पहले से ही पंसारी का कारोबार करने वाले पल्लव से जुड़ी थी.
दरअसल, 5 अप्रैल 2019 क़ी रात शिवकुमार ने अपनी पत्नी नीतू को अपने सरकारी आवास के रूम मे पल्लव संग एक साथ मौज मस्ती करते पाया, तो विवाद हो गया. यहां पल्लव और नीतू ने पीट-पीटकर शिवकुमार की हत्या कर दी थी. कोर्ट ने बेटे अमन और उसकी दादी सुदामा की गवाही हुई. अदालत ने पल्लव और नीतू को उम्र कैद की सजा और जुर्माने से दण्डित किया.
पुलिस क़ी जांच में आया कि नीतू शिवकुमार की हत्या कर मृतक आश्रित कोटे से सरकारी नौकरी और प्रेमी पल्लव से शादी करना चाहती थी. इसी लिए हत्या क़ी गई थी. अब न तो शादी हुई और सरकारी नौकरी भी पा ना सकी.