महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए देवभोग दूध और प्रोटीन की दवा के संबंध में बताया कि वर्ष 2018 -19में रायपुर से दूध को ट्रक से परिवहन कर लखनपुर लाया जाता था जिससे कुछ पैकेट परिवहन करने से रास्ते में डैमेज होते थे उस डेमेज दूध के पैकेट को ट्रक चालकों द्वारा उक्त दूध के डेमेज पदुध पैकेट को कार्यालय के बगल टँकी में डाला जाता था जो धीरे धीरे काफी इक्ठ्ठा हो गया चूँकि वितरण पंजी से लेकर समस्त दस्तावेज पूरी तरह से सही हैं कहीं भी कोई देवभोग दूध एवं प्रोटीन की दवाओं को नष्ट नहीं किया गया है और कुछ पत्रकारों की तरह गलत तरीका से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित सुपरवाइजर हों को परेशान करने की नियत से यह बदनाम किया गया है।
महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय के परियोजना अधिकारी जंसिता कुजूर के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि लखनपुर महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा हैं उसी संधर्भ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं सुपरवाइजर से अवैध उगाही करने के नाम से हमारे कार्यालय को बदनाम किया जा रहा है तथा कुछ पत्रकारों के द्वारा समाचार पत्र में वर्ष 2018-19 में देवभोग दूध को आंगनबाड़ी में शासन द्वारा प्रदाय किया जा रहा था ।
चूँकिदूध वितरण का योजना 2018- 19 में ही बंद कर दी गई है चूँकि उस वक्त रायपुर से देवभोग दूध की पैकेट ट्रक से परिवहन होकर महिला बाल विकास कार्यालय में खाली कराया जाता था उसी दरमियान रास्ते में आते समय कुछ दूध के पैकेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाते थे जिसे ट्रक के चालकों द्वारा सामने बनी पक्के की टैंक में उक्त क्षतिग्रस्त दूध के पैकेट को डाल दिया जाता था जिससे काफी संख्या में एकत्रित हो गए वहीं यह मामला काफी पुराना है और जिसको लेकर कुछ पत्रकार द्वारा अवैध उगाही करने का भी प्रयास किया गया जिससे राशि नहीं देने के नाम से कार्यालय को बदनाम किया गया जाने का षड्यंत्र रचा जा रहा हैं।
जिसे देखते हुए मजबूरन प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है और संबंधित दस्तावेजों का और दूध वितरण पंजी को भी पूरी तरह से जांच किया गया जहां पूरी तरह से सही वितरण पाया गया है।
वहीं दूसरी तरफ प्रोटीन की दवा को भी टैंक में डालने की बात कही गई है चुकी ऐसी कोई दवा को नहीं टैंक में डाला गया है सरासर गलत एवं झूठा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इससे संबंधित शाखा प्रभारी जगत नारायण सिंह के द्वारा भी पूरी घटना को सरासर बदनाम करने की बात कही गई है।