रायपुर ब्रेकिंग : ED के छापे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की प्रेस वार्ता

(I have been saying it again) पूरे देश में पूरे दुनिया में आज छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है, जहां कहां जाता था कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया वहां 40 अधिकारियों के घरों में ED की छापे मारी हुई है… साल भर से मैं बोल रहा हूं बार-बार कह रहा हूं कि भूपेश बघेल सोनिया गांधी का एटीएम है सच सामने आएगा सब सामने आएगा ED छापे के बाद जो सीएम की प्रतिक्रिया रही है वह चिंताजनक है वह कह रहे हैं कि बीजेपी लड़ाई नहीं लड़ पा रही हैं
(I have been saying it again) हम उनको बता रहे हैं कि हम लड़ने में सक्षम है ये हजारों करोड़ का खेल है वसूली करके असम में पैसे भेजे जाते हैं हिमाचल प्रदेश में पैसे भेजे जाते हैं कांग्रेस के अंत का समय नजदीक आ गया है हम तो पूरे देश भर में लड़ रहे हैं जनता के मन में भारी आक्रोश है.कलेक्टर को कलेक्टिंग एजेंट बना दिया गया है और उन्हीं कलेक्टिंग एजेंट के घर आज ED छापा मार रही है