छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
फ्रेंडशिप-डे पार्टी मनाते समय युवक का फिसला पैर, तेज़ बहाव में बहा युवक, 15 घंटे बाद मिली लाश

दुर्ग के शिवनाथ नदी के जेवरा सिरसा घाट में बहे युवक का शव करीब 15 घंटे बाद आज सुबह मिल गया है। बता दें कि गांव वालों ने सुबह घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर सिरसा गांव में शिवनाथ नदी के किनारे पर शव को पानी में देखा। वही लोगों ने शव खींचकर नदी के किनारे किया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक़ कांट्रैक्टर कॉलोनी सुपेला वार्ड-17 निवासी विकास यादव रविवार को अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप-डे की पार्टी करने जेवरा सिरसा खमरिया भाटा के शिवनाथ नदी के घाट पर गया था। तभी पैर फिसलने से वो तेज बहाव में बह गया। रविवार शाम को 4 से 5 बजे हुए इस हादसे के बाद दुर्ग पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश में जुटी रही। लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला था। लेकिन आज उसकी लाश पानी के उपर आ गई