सरगुज़ा में पुलिस का ख़ौफ़ अपराधियो पर से गायब हो गया है तभी तो न सिर्फ चोरी की घटनाएं बढ़ गई है बल्कि आरोपी खुलेआम गुंडागर्दी करने से भी गुरेज नही कर रहे है अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के गायत्री पेट्रोल पंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों के साथ हाथापाई करते हुए नज़र आ रहे हैं। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराया है। दरअसल बीती रात बनारस रोड़ स्थित गायत्री पेट्रोल पंप पर सिगरेट नहीं पीने के बात को लेकर वहां मौजूद युवक विवाद करने लगे थोड़ी ही देर में बदमाशों का गैंग पेट्रोल पंप में आकर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे.(Petrol pump fight)
read also-छत्तीसगढ़ में इस दिन से होगी उड़द-मूंग की खरीदी, मंडी और कृषक कल्याण शुल्क माफ किया
काफी देर तक हुडदंग मचाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। और सीसीटीवी में कैद वीडियो के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है। वहीं सरगुजा एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि कर्मचारियों के शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें आईपीसी की धारा 147,294,506,323, के तहत सात से आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.(Petrol pump fight)
read also-कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार देने जा रही दिवाली बोनस