गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला के स्टेट बैंक के सामने आज दिनदहाड़े युवती की हत्या murder of girl करने वाले आरोपी को पुलिस police ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतिका के साथ आरोपी दुर्गेश प्रजापति Durgesh Prajapati का प्रेम प्रसंग love affairs था. ब्रेकअप के बाद उसने वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले का खुलासा एसपी भावना गुप्ता ने किया.
एसपी भावना ने बताया कि वारदात के सात घंटे के भीतर ही आरोपी दुर्गेश प्रजापति को मरवाही के पास चिचगोहना के पास पकड़ा गया है. आरोपी का मृतिका के साथ प्रेम प्रसंग love affairs था. दोनों के बीच ब्रेकअप होने के बाद युवक अपने गिफ्ट और मोबाइल वापस लेने का दबाव बना रहा था. मृतिका ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. सुबह दुर्गेश हत्या की नीयत से आया था Durgesh had come with the intention of murder. गौरेला गोरखपुर फाटक से लड़की का पीछा कर रहा था. मौका मिलते ही उसने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर लड़की को मौत के घाट उतार दिया.