चाय लाने में देरी हुई तो पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

ग्वालियर थाटीपुर गांव में मंगलवार को सुबह चाय लाने में देरी हुई तो पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ इस बीच पति-पत्नी चाय को लेकर शुरु हुआ झगड़ा धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। बता दे की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जनकारी के अनुसार ग्राम थाटीपुर निवासी 22 साल की साधना रजक की मंगलवार की सुबह उसके पति मोहित रजक ने गला घोंटकर हत्या कर दी। मोहित और पत्नी साधना के बीच चाय को लेकर विवाद हुआ था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह पति मोहित दंदरौआ धाम मंदिर जाने के लिए तैयार हुआ था। इसी दौरान उसने पत्नी साधना से चाय बनाने के लिए कहा। पत्नी साधना को चाय बनाने में देरी हुई तो दोनों के बीच विवाद हो गया और इसी दौरान मोहित ने साधना का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।