छत्तीसगढ़बड़ी खबर

पहाड़ी में भालू को भोजन नहीं मिलने पर, पहुंच रहे बस्ती घरो में भोजन की तलाश में…

कांकेर: पहाड़ी में भालू को भोजन नहीं मिलने से बस्तियों में भोजन की तलाश में पहुंच रहे है। कांकेर जिला मुख्यालय से चार किमी दूर ग्राम कोड़ेजुंगा में अनुसूईया सोनवानी के घर बाऊंड्रीवाल पारकर टिन का दरवाजा को तोड़कर भालू अंदर घुस गया था। किचन में पहुंच भालू ने डिब्बे में रखा तेल पी लिया, दो पैकेट गुड़ खा गया और शक्कर खा गया। बोतल में भरा शहद भी पी गया, इसके बाद बाड़ी में घूमता रहा। परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में थे तथा अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था।

पहले तो परिजनों ने सोचा भालू खा पीकर लौट जाएगा, लेकिन भालू पूरी रात तक हंगामा करता रहा। भालू के घर में घुसने से परिवार ने डर के साए में रात गुजारी, रातभर सोनवानी परिवार सो नहीं पाया। भालू ने ने दूसरे कमरे का दरवाजा भी तोड़ने प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। परिवार के लोगों ने रात में ही वन विभाग कर्मचारी को फोन किया लेकिन मोबाईल नहीं उठाया वहीं 16 दिसंबर की सुबह 5 बजकर 45 बजे फोन वन विभाग के अमले ने उठाया। वन रक्षक चेतन पवार मौके पर सबसे पहले पहुंचे, जिसकी आहट से भालू बाऊंड्रीवाल कूदकर भाग गया।

Hindi News, India News In Hindi, Hindi Samachar, Latest India News, Today Bharat Samachar, Latest Hindi news, Chhattisgarh, New CG, News Chhattisgarh, News TodayChhattisgarh News, India States, Latest news, Live Updates, State News in Hindi India, kanker news, kanker chhattisgarh, chhattisgarh news

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button