लॉकडाउन में घर से दूर फंसे मजदूरों और अन्य जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे एक्टर सोनू सूद ने लोगों को सतर्क किया है. उन्होंने सभी को ऐसे लोगों से सावधान रहने को कहा है जो उनके नाम पर मदद करने के लिए पैसे मांग रहे हैं. सोनू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वह श्रमिकों की निशुल्क सेवा कर रहे हैं.
एक्टर ने लिखा- ‘दोस्तों, जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहे हैं वो बिल्कुल नि:शुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए’. मालूम हो कि सोनू अपने खर्चे पर बसों का इंतजाम कर लोगों को उनके घर तक पहुंचा रहे हैं. वे लोगों से सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से संपर्क कर उनकी मदद कर रहे हैं.