देश
ये कैसी ममता- सड़क किनारे तड़पती मिली नवजात बच्ची,दो दिन की बेटी को माँ ने ठुकराया भीषण गर्मी में फेंका…

खरगोन – सड़क किनारे की तड़पती हुई मिली नवजात, किरगांव और मूलठान के बीच नवजात मिलने से इलाक़े में सनसनी मची हुई हैं, खरगोन से बड़ी खबर आ रही है.(What kind of love is this)
जहां पर 2 दिन की बेटी को मां ने ठुकराया और तपती गर्मी के बीच सड़क पर तड़पता हुआ फेंका, राहगीरों द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बच्ची को जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है फिलहाल जामखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है.(What kind of love is this)
read also-नन्दकुमार बघेल ने बलौदाबाजार के अधिकारी के खिलाफ केंद्र सरकार को लिखा पत्र