भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सार्वजनिक द्विवयांग शौचालय, लामबंद होकर ग्रामीणों ने घटीया निर्माण को कराया बंद

प्रतापपुर /शौचालय में हो रही अनियमितताओं को लेकर ग्रामीण लामबंद होकर घटीया निर्माण कार्य को बंद करा दिया मानक के विपरीत हो रहे कार्य को मानक के अनुरूप कराने की मांग ग्रामीणों ने किया है। मामला प्रतापपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत खोरमा का है जहां 12 लाख के लागत से द्विवयांग शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही से शौचालय निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
मानक के विपरीत शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के शौचालय के टंकी मे बेहद ही घटीया किस्म का ईंट का प्रयोग मानक के विपरीत तरीके से किया जा रहा है तथा शौचालय निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री के साथ-साथ बिना किसी नियम के शौचालय का निर्माण हो रहा है जो कभी भी किसी के घातक साबित हो सकता है ग्रामीणों ने लामबंद होकर इस कार्य को बंद करा दिया है और सरपंच सचिव से गुणवत्ता पुर्वक कार्य करने कहा गया है