ओड़गी थाना प्रभारी ने भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी व कांग्रेस महामंत्री लवकेश गुर्जर को गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मानित
कड़कड़ाती ठंड पानी में घुसकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक के शव को बाहर निकालें थे
ओड़गी– बीते दिनों लफरी वाटर फाल में पिकनिक मनाने आए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। पानी में डूबने की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत करा कर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में तहसीलदार शालिक राम गुप्ता, जनपद सीईओ रणवीर साय को अवगत कर तत्काल घटनास्थल ग्राम ठरगी रेड नदी जाकर रात होने से तत्काल जनरेटर एवं सर्च लाइट की व्यवस्था कर उजाला किया गया.
तथा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया गया मौके पर प्रशासनिक अमलाएसडीओपी ओड़गी थाना प्रभारी ओड़गी तथा समस्त स्टाफ थाना प्रभारी रामकोला , वन विभाग के रेंजर नरेंद्र गुप्ता उनके टीम द्वारा सघन खोजबीन किया गया ।जिसमें ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी व महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओड़गी लवकेश गुर्जर तथा अन्य ग्रामीण जनों के सतत् प्रयास तथा कड़कड़ाती ठंड पानी में घुसकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमें लगातार चिकनी पावर प्लांट से पानी छोड़ा जा रहा था जिससे शव बहने की आशंका पर परमिशन लेकर मृतक के शव को पानी से बाहर निकाला गया.
CG Odgi police station- मृतक साबिर अली पिता गुलाम असगर उम्र 41 वर्ष साकिन राम मंदिर रोड अंबिकापुर शव के पंचनामा कार्यवाही कर तत्काल शव को सीएचसी ओड़गी लाया गया । डॉक्टर व उनके टीम द्वारा पीएम कराया गया शव को पीएम बाद उसके वारिसान भाई हैदर अली को सौंपा गया मृतक के वारिसानो के द्वारा सूरजपुर प्रशासन एवं पुलिस विभाग तथा लोकेश गुर्जर राजेश तिवारी एवं ग्रामीण जनों का सहयोग के लिए दिल से धन्यवाद दिए । इस मानवता के कार्य के लिए क्षेत्रवासी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।
ओड़गी थाना प्रभारी ने गुलदस्ता भेंट कर किया सम्मानित
CG Odgi police station- इस मानवता कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन ओड़गी एस डी ओपी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में ओड़गी थाना प्रभारी एन के त्रिपाठी के द्वारा ओड़गी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री लवकेश गुर्जर को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया व बधाई भी दिए हैं। इस मौके पर थाना ओड़गी के स्टाफ भी मौजूद रहे।