क्राइमछत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
शादी में शामिल होने गए, व्यवसायी के घर से ज्वेलरी और लाख रुपए ले उड़े चोर…
रायगढ़: शहर की पॉश कॉलोनी में चोरी का मामला सामने आया है। घर के लोग शादी में शामिल होने रिश्तेदार के घर गए थे। लौटे तो ताला टूटा हुआ मिला। अंदर सामान बिखरा था, लगभग डेढ़ लाख रुपए के जेवर चोरी की जानकारी दी है। कोतरा रोड थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कार डेकोरेशन का व्यवसाय करने वाले अंकित अग्रवाल 5 फरवरी को परिवार के साथ पत्थलगांव चले गए थे। बुधवार की सुबह लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर आलमारी का लॉक भी टूटा था और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। परिवार ने जांच की और प्रारंभिक तौर पर एक लाख 35 हजार रुपए की ज्वेलरी चोरी की रिपोर्ट लिखाई। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि परिवार वालों से चर्चा करके बाकी नुकसान की जानकारी देगा।