विदेश

Weather: 48 घंटे बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश की चेतावनी

Weather will change after 48 hours 2 दिन बाद फिर उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। एक बार फिर दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून के यूपी पर मेहरबान होने के संकेत है। प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में लगातार दो-तीन दिन तक बारिश का सिलसिला चल सकता है। 14 सितंबर से एक बार फिर बारिश की संभावना जताई गई है। आज मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

READ ALSO-शराब की मुफ्त डिलीवरी के नाम पर 200 लोगों से ठगे करोड़ों, आरोपी हिरासत में

Weather will change after 48 hours मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून सहारनपुर में एक्टिव है और आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश के आसार है। मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़ और आसपास के क्षेत्रों में 14 सितंबर से बारिश की सम्भावना है। 14 सितंबर से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा,जिसके प्रभाव से अगले 10 दिनों तक सक्रिय रहने वाले मानसून का असर मंगलवार से देखने को मिल सकता है। आगामी 14 और 15 सितम्‍बर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है।

Weather will change after 48 hours मौसम विभाग के मुताबिक, गोरखपुर में सोमवार व मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। वाराणसी में बादल छाने के साथ 16 सितंबर तक हल्की बरसात हो सकती है।आगरा में 13 सितम्बर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और 14 सितम्बर से बारिश हो सकती है।आगरा में मंगलवार और बुधवार को अच्छी बारिश हो सकती है।कानपुर में आज से अगले तीन दिन तक अलग-अलग स्थानों पर बूंदाबांदी व हल्की वर्षा के आसार हैं। अगले पांच दिनों तक यूपी में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।मुजफ्फरपुर में तेज हवा के साथ होने वाली बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Weather will change after 48 hours यूपी मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन की वजह से मध्य प्रदेश होते हुए यूपी में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। मानसून की टर्फ लाइन ऊपर आएगी और यूपी से होकर गुजरेगी।30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। लगातार 15 सितंबर तक प्रदेशभर में बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, मध्य प्रदेश से सटे जिलों के साथ पूर्वी और पश्चिमी जिलों में तेज गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं। 14 सितंबर से 18 सितंबर तक कुछ स्थानों पर आसमान में बादल छाएं रहेंगे और बारिश की भी संभावना है।

READ ALSO-शा. उ. मा. विद्यालय करही बाजार के छात्रो का राज्य स्तरीय शालेय मयुथाई और थाई बॉक्सिंग मे उल्लेखनीय प्रदर्शन

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button