भोपाल। मध्य प्रदेश में नौतपा के शुरू होने के साथ ही प्री-मानसून एक्टिविटी जारी है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों ओर से प्रदेश में नमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में कटनी, शहडोल, जबलपुर, दमोह, ग्वालियर में जोरदार बारिश हुई.(Weather news in Hindi)
आज भी रीवा, शहडोल संभाग के जिलों समेत भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, छतरपुर,पन्ना,बालाघाट,सिवनी, मंडला में बारिश के आसार हैं। भोपाल में तापमान 40.2℃, इंदौर में 38.0℃, जबलपुर में 39.3℃, ग्वालियर में 41.5℃ अधिकतम तापमान रहा.
read also-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में मुख्यमंत्री का दावेदार होगा BJP में ये बढ़ा चेहरा ,पढ़िए पूरी खबर
Weather alert in mp : दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी नौतपा में राहत की बारिश का दौर जारी है। छाए हुए बादल और हवा ने गर्मी से राहत दे रही है। तापमान 40 डिग्री के करीब है। आज भी कुछ स्थानों पर बारिश को संभावना है। अंधड़ के साथ प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है.(Weather news in Hindi)
read also-छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘ मोर दिल दीवाना होगे’ का निशुल्क ऑडीशन 29 मई को धमतरी में