राजिम 12 जनवरी नगर के प्रतिष्ठित रामबिशाल पांडे शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिंदी विद्यालय राजिम में युवा दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स वेपन ट्रेनिंग में शामिल हुए। 27 सी जी एनसीसी बटालियन रायपुर के कमान अधिकारी लेफ्टीनेंट कर्नल प्रदीप कुमार के निर्देशन एवं सूबेदार मेजर प्रथम सिंह के मार्गदर्शन तथा नगर के एन सी सी अधिकारी सागर शर्मा के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों को वेपन ट्रेनिंग दिया गया, जिसमें शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय सहित सेठ फूलचंद स्मृति महाविद्यालय नवापारा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पांडुका,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद, शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा के 300 से अधिक छात्र सैनिक उपस्थित रहे।
Read More: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती: CM भूपेश बघेल का बड़ा ऐलान, 971 सब इंस्पेक्टर के पदों पर होगी भर्ती
रामबिशाल पांडे सेजेस राजिम के एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा ने बताया कि एनसीसी के ए, बी, एवं सी सर्टिफिकेट परीक्षा में शस्त्र प्रशिक्षण वेपन ट्रेनिंग एक महत्वपूर्ण सिलेबस के रूप में है जिसका प्रशिक्षण सामान्य ट्रेनिंग के दौरान कैडेट्स को नहीं दिया जाता, इसलिए इस विशेष ट्रेनिंग सत्र का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में एनसीसी बालक और बालिका कैडेट्स ने वन शॉट, वन किल (एक गोली, एक दुश्मन) के आदर्श वाक्य के साथ हथियार चलाना सीखा। हथियार खोलना और जोड़ना, हथियार की साफ-सफाई, मैगजीन भरना, सही सिस्त लेते हुए निशाना लगाना, ट्रिगर ऑपरेशन, फायरिग रेंज के नियमों आदि की जानकारी दी गई। एस एल आर रायफल, प्वाइंट 22 डीलक्स राइफल आदि के बारे में खोलने एवम जोड़ने के बारे में विस्तार से बताया तथा फायरिंग पोजीशन, सिद्धांत, डेमो देकर प्रशिक्षित किया गया
उन्होंने बताया कि एनसीसी के द्वारा छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व में विकास अच्छे नागरिक बनने के गुणों का विकास होता है, तथा उनमें लीडरशिप क्वालिटी का भी विकास होता है, एवं ओवरऑल पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एनसीसी के माध्यम से होता है। प्रशिक्षण में एनसीसी बटालियन द्वारा प्रमुख रूप से जे सी ओ केशव दत्त, बी एच एम मुकेश सिंग, बी एच एम गिरीश चंद्रा तथा विभिन्न महाविद्यालय, स्कूल के एनसीसी अधिकारी जिनमें थर्ड ऑफिसर पुरषोत्तम वर्मा,थर्ड आफिसर तोषी ध्रुव,एस सहित केयर टेकर श्री बंजारे एवं सीनियर अंडर आफिसर परमीत कुमार, जूनियर अंडर आफिसर विकाश ध्रुव, सुनीता साहू, सी एच एम अश्वनी साहू, मनीष ,ललित भेमेस्वरी, सी एच एम तेजेश सोनकर, सी क्यू एम एच मुकेश साहू, माधव धीवर आदि उपस्थित थे। इस वेपन प्रशिक्षण में कैडेट्स में हथियारों को लेकर खासा उत्साह देखा गया।
खबरे और भी…
- दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत, अभनपुर में खून से लाल हुई सड़क…
- बिलासपुर में नशा कारोबार में शामिल बड़े मगरमच्छ पुलिस के निशाने पर, बुगाला गिरफ्तार…
- पत्रकार की हत्या के 24घंटे भी नहीं बीते और रायपुर के एक और पत्रकार की जान खतरे में…
- Bijapur Journalist मर्डर: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बीजापुर में हत्या, सेप्टिक टैंक से मिली लास…
- CG Crime : रेलवे में नौकरी दिलाने का दिया झांसा से ऐंठ लिए 5.40 लाख, आरोपी गिरफ्तार…