
नवापारा राजिम । स्थानीय मुस्लिम समाज एवं इत्तेहाद कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में न्यू होप एकेडमी स्कूल में निशुल्क मेडिकल कैंप का एक दिवसीय आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजधानी रायपुर की प्रतिष्ठित बाल गोपाल हॉस्पिटल की टीम के द्वारा निशुल्क चेकअप किया गया वहीं स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। बाल गोपाल हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. अशोक भट्टर वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ ,डॉ प्रशांत केडिया शिशु रोग विशेषज्ञ ,डॉक्टर एस नायडू शिशु रोग क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ, डॉक्टर आनंद भट्टर नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्राची भट्टर चर्म रोग विशेषज्ञ , डॉ शीला शर्मा आहार रोग विशेषज्ञ, डॉ. अंकिता शर्मा श्रवण और वाणी रोग विशेषज्ञ ,डॉ काजल देवांगन फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ, डॉक्टर पारुल खरे मानसिक रोग सलाहकार ,डॉ भगवती साहू सहायक शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर संजय शर्मा काउंसलर, डॉ समीर गांगुली काउंसलर आदि ने लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान की। साथ ही जीवन अनमोल हॉस्पिटल एवं उनके सहयोगियों ने लोगों को निशुल्क सेवाएं प्रदान की जिनमें प्रमुख रूप से डॉक्टर भीष्म शादानी एम डी, डॉक्टर तुलसी दास माखीजा जनरल फिजिशियन ,डॉ उपेंद्र वर्मा ,एमडी ,डॉक्टर रामसागर एमडी शामिल थे। इस अवसर पर चिकित्सा एवं मीडिया जगत से जुड़े लोगों का समाज की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर डॉ. अशोक भट्टर ने कहा की यहां के मुस्लिम समाज के लोग बहुत ही सहज व सरल हृदय के हैं। सभी से मेरा आत्मीय संबंध रहा है यहां के लोगों से मुझे जो प्यार व स्नेह मिला। उसी मै हमेशा स्मरण करूंगा। डॉक्टर भट्टर ने आगे कहा की पहले इलाज में काफी खर्च आने की वजह से लोगों का खेत – खार ,घर – बार तक बिक जाता था । भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत से बीमारी का इलाज होने से लोगों को अब काफी सुविधा होने लगी है। लोगों को इसका लाभ मिलने लगा है। कार्यक्रम को डॉ .आनंद भट्टर, नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेंद्र गदिया, डॉ दिलीप शाह, मोहम्मद शफीक भाई ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मंच पर नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र गदिया, डॉ टी एन रमेश, डॉ दिलीप शाह, डॉक्टर समर्पण गदिया ,डॉक्टर अनुज जैन विराजमान थे।कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज सेन ने वही सभी उपस्थित जनों का आभार प्रदर्शन मोहम्मद अल्तमस सिद्धकी अध्यक्ष मुस्लिम समाज ने किया। इस अवसर पर न्यू होम एकेडमी स्टॉफ,बाल गोपाल अस्पताल की पूरी टीम,सहयोगी गण सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।