छत्तीसगढ़बड़ी खबर

CG NEWS: करोड़ो रुपये से लगाई गई Water ATM गई पानी में, पढ़े पूरी खबर…

पलारी: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में लोग पानी के लिए तरसते नजर आ रहे हैं। जिले का तापमान 41 डिग्री है। तेज धूप, गर्मी से लोगों की हालत खराब होने लगी है। सुबह से ही पड़ने वाली तेज गर्मी से लोग परेशान हैं। दो कदम चलते ही थकान महसूस होने लगती है। इस थकान को मिटाने के लिए शरीर को पानी चाहिए होता है। तहसील मुख्यालय पलारी में प्रतिदिन हजारों लोग आना – जाना करते है।

राहगीरों को गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से न जूझना पड़े इसके लिए प्रशासन ने लोगों को 2 रुपये में ठंडा पानी की इंतजाम किए है, लाखों रुपए की लागत से पलारी के मुख्य मार्ग में पुराना नगर पंचायत कार्यालय में 8 वर्ष पूर्व वाटर एटीएम लगाया गया है। लेकिन ये वाटर एटीएम पलारी के नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही से कबाड़ में तब्दील हो चुका है, आज तक इसका लाभ शहर के लोगों को नहीं मिला है।

गर्मी के मौसम में राहगीरों को पानी की समस्या से जूझना न पड़े इसके लिए प्रशासन ने वाटर एटीएम लगाए. लेकिन ये वाटर एटीएम पलारी के नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही से कबाड़ में तब्दील हो चुका.

लाखों रुपये के मशीन मेंटनेंस के अभाव में रखें कबाड़ हो गई है। अब लोग भीषण गर्मी के मौसम में पानी के लिए इधर-उधर भटकते दिखाई देते हैं। कलेक्टर के आदेश के बाद भी इस वर्ष नगर पंचायत पलारी के द्वारा सार्वजनिक प्याऊ की व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे राहगीर और यात्रियों को ठेले, होटलों से पानी मांग कर पीना पड़ता है, या फिर खरीदकर पानी पीना पड़ता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button