बड़ी खबरविदेश

देखिये देश-दुनिया की प्रमुख 10 ख़बरें,जो आपके लिए हैं बेहद खास

  • Watch the top world उदयपुर हत्याकांड के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद। बंद को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित कई व्यापारिक संगठन ने दिया समर्थन। बंद के दौरान शिक्षण संस्थान सब्जी बाजार कपड़ा मार्केट इलेक्ट्रॉनिक्स सर्राफा ऑटोमोबाइल्स आदि दुकाने दोपहर 2:00 बजे तक के लिए बंद रहेगी.

read also-उदयपुर हत्याकांड का आरोपी है पार्टी कार्यकर्ता , बीजेपी नेता कटारिया के साथ फोटसोमवार से मानसून फिर से सक्रिय होगा अगले हफ्ते से भारी वर्षा के आसार । मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश भर में सोमवार से लगातार वर्षा हो सकती है साथ ही कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की आशंका। गौरतलब है कि मानसून की बेरुखी की वजह से जून 2022 में प्रदेश में 29% कम वर्षा हुई है.

read also-उदयपुर हत्या मामले में छत्तीसगढ़ के लोगो का बड़ा समर्थन,हत्याकांड के विरोध में जगह-जगह बंद रही सभी दुकानें और मेडिकल स्टोर

सुकमा मे डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ साथ ही 500000 का इनामी नक्सली ढेर। मनका पाल के जंगलों में सुबह से चल रही मुठभेड़ में जवानों ने नक्सली कमलेश जिस पर 500000 का इनाम घोषित था मार गिराया है साथ ही कमलेश के कई साथियों को भी गोली लगने की खबर है. Watch the top world

देशभर में इंडी के छापे पर यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे याद नहीं कि जब हम सरकार में थे तब हमारे दिल में कभी दूर दूर तक यह ख्याल भी आया कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल करें कुछ लोग पहले मेरे समर्थन में थे पर अब वह दिखाई नहीं दे रहे हैं बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि आज देश में चारों तरफ अशांति कका माहौल है और इसके पीछे एक विचारधारा है जो लोगों को बांट कर रखना चाहती है.

मोदी सरकार के मंत्री प्रसाद सिह पटेल ने महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर बयान देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस जनादेश नहीं था लेकिन फिर भी उसने एनसीपी और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाई जिसने सिर्फ लोगों को भड़काने का काम किया महाराष्ट्र की सरकार अपनी सोच के तले दब गई इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं.

रायपुर के नए कलेक्टर डॉ भूरे हर सोमवार लगाएंगे जन चौपाल इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश देंगे। बुधवार और शुक्रवार को जिले के अलग-अलग जगहो करेंगे दौरा.

कार से गांजा तस्करी के मामले में उत्तर प्रदेश के 3 लोग गिरफ्तार किए ग्ए है। उड़ीसा से उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे ₹4,10000 रू का 20 किलो गांजा ,जिसे जप्त कर लिया गया है। का रस की सामने सीट के गदे को काटकर छिपाया गया था गाजा.

अंबिकापुर शहर में भालू के आने से मची भगदड़ बच्चे पर किया हमला। कल शाम संत गहिरा गुरु वाड तेंदू पारा में जंगल से भटक कर भालू शहर के बीच पहुंच गया भालू ने नारायण मूर्ति पेट्रोल पंप के सामने नेशनल हाईवे पर स्थित घर के सामने खेल रहे बालक पर हमला कर उसे घायल कर दिया अंबिकापुर वन परीक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र दोहरे ने बताया कि भालू चंद्रा जंगल की ओर से आया था जिसे जंगल वापस भेज दिया गया है Watch the top world

छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा वापस आया प्रदेश में 1२९ नये मामले आए रायपुर में लगातार दूसरे दिन कोरोना से हुई मोत । एक्टव मरीजों की संख्या 983 पहुंच गई पदेश में पॉजिटिव दर 1.03% है रायपुर मे कोरोना के सर्वाधिक केस दर्ज हुए हैं स्वास्थ विभाग ने भीड़ भाड़ वाली जगह पर मास्क लगाने शारीरिक दूरी का पालन करने और बूसटर डोज लगवाने की अपील की है.

जूनियर फायल खिलाड़ी दिव्यांशु ने छत्तीसगढ़ को दिलाया कांस्य पदक। जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम कटक में चल रही जूनियर राष्ट्रीय फेसिंग स्पर्धा के पहले ही दिन जूनियर फायल खिलाड़ी दिव्यांशु नेताम ने छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक दिलाया । सेमीफाइनल में दिव्यांशु को हरियाणा की तमन्ना ने 11-15 से हराया. Watch the top world

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button