
जहांगीराबाद कस्बे के टेरा दौलतपुर गांव में मुन्ना सैलून की शॉप चलाते हैं. उनका 16 साल का बेटा फरमान गुरुवार को 3 दोस्त शोएब, नादिर और समीर के साथ बारावफात का जुलूस देखने के लिए शाहपुर जा रहा था. इसी बीच वह दामोदरपुर गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर रील बनाने चला गया. उसका एक दोस्त उसकी रील बना रहा था. फरमान ने उससे स्लो मोशन में रील बनाने को कहा और खुद डाउन-लाइन से सटकर धीरे-धीरे चलने लगा. फरहान मुश्किल से 7 सेकंड ही चला होगा कि पीछे से दरभंगा से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसके शरीर के टुकड़े हो गए. उसकी मौत का वीडियो उसके दोस्त के मोबाइल में रिकॉर्ड हुआ है.
https://x.com/AshrafFem/status/1708101019107025050?s=20
इसके बाद तीनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे. लोगों ने पुलिस और जीआरपी को सूचना दी. जीआरपी के कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची. फिर शव कब्जे में लेकर फरहान के परिवार वालों को सूचना दी. पुलिस फरहान के दोस्तों से पूछताछ कर रही है. उसके पिता ने बताया कि बेटा डैबल स्कूल में कक्षा-8 का छात्र था. बारावफात को लेकर स्कूल में छुट्टी थी. इस कारण वह अपने दोस्तों के साथ जुलूस देखने चला गया था. हमें नहीं पता कि वो कैसे रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गया और रील बनाने लगा.