बिज़नेसबड़ी खबर

जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा Vivo V25 5G, मिलेगी 4,500mAh की बड़ी बैटरी और भी बहुत कुछ

वीवो ने वीवो वी25 5जी (Vivo V25 5G) के लॉन्च के साथ ही भारत में अपने 5जी स्मार्टफोन की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है. वीवो वी25 में रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास डिजाइन और 8 जीबी की रैम होगी. इस फोन के भारत में रिलीज से पहले वीवो ने कंपनी ने Vivo V25 5G स्मार्टफोन के दो टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. इसमें से एक टीजर पर फ्लिपकार्ट के वेबपेज का लिंक दिया गया है. जिससे ये साफ हो जाता है कि इस फोन को भारत में फ्लिपकार्ट पर ही जारी किया जाएगा.(will get a massive)

read also-CBSE 10th Compartment Result 2022-सीबीएसई कक्षा 10 कम्पार्टमेंट 2022 परिणाम जारी, इस तरह चेक करें रिजल्ट

हालांकि कंपनी ने अभी तक Vivo V25 5G की कीमतों का ऐलान नहीं किया है. कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि यह फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ स्पेशल में से एक होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वीवो वी25 5जी को सर्फिंग ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा. फोन का रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास डिज़ाइन केवल सर्फिंग ब्लू रंग विकल्प में पेश किया जाएगा.

read also-बीजेपी ने इस नेता पर क्यों जताया भरोसा ?विधानसभा का टिकट काटने से लेकर ,समर्थन बटोरने के लिए बड़े पैमाने पर किया देश का दौरा

Vivo V25 5G के स्पेसिफिकेशन

Vivo V25 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा, चीनी कंपनी वीवो ने इसकी घोषणा की है. वीवो ने अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस को भी टीज किया है. ये फोन 50-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस होगा, जबकि रियर पैनल में रंग बदलने वाला फ्लोराइट एजी ग्लास डिजाइन होगा. इसमें कंपनी का ‘एक्सटेंडेड रैम’ फीचर भी दिया जाएगा. वीवो वेबसाइट के अनुसार, स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC होगा.(will get a massive)

Flipkart पर एक माइक्रोसाइट के अनुसार, Vivo V25 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा. इस फोन के ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आने की संभावना है. यह फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. फोन में वॉटरड्रॉप नॉच में ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होगा. फोन एक्सटेंडेड रैम फीचर के साथ भी आएगा जिसे 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

मिलेगी 4,500mAh की बड़ी बैटरी

वीवो इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल का मैन सेंसर, 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होगा. साथ ही इस फोन के स्पेसिफिकेशन में एंड्रॉइड 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 44W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी होगी.

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button