छत्तीसगढ़ज्योतिष/ धर्मबड़ी खबर
शिल्प के देवता विश्वकर्मा की कल होगी पूजा, हर तरफ तैयारी शुरू…
कोरबा: शिल्प के देवता विश्वकर्मा का प्राकट्य दिवस कल मनाया जाएगा। औद्योगिक जिले में हर तरफ प्रतिमा स्थापित करने के साथ पूजा अर्चना की जाएगी। इसके लिए अभी से तैयारी की जा रही है। ब्रम्हांड में निर्माण को लेकर विश्वकर्मा की अपनी अलग पहचान स्थापित है।
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के साथ-साथ अनेक उद्योगों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में आदिशिल्पी की पूजा लंबे समय से की जाती रही है। यह परंपरा कल निभायी जाएगी। लगभग सभी क्षेत्रों में इस पूजा के लिए उत्साह देखा जा रहा है। मौके पर आवश्यक तैयारियां की जा रही है। रंगरोगन के साथ तोरण द्वार से साज-सज्जा की गई है। 17 सितंबर को विधि विधान से मूर्ति स्थापित होगी और अगले दिवस विसर्जन होगा। पूजा के उपलक्ष्य में अनेक स्थानों पर भोग प्रसाद भी वितरण किया जाएगा।