BIG BREKING: कोरोना के बाद आया एक और जानलेवा वायरस, कोई वैक्सीन काम नहीं करेगी, वैज्ञानिकों ने कहा
नई दिल्ली : virus SARS-CoV-2 found : कोरोना महामारी की दहशत अभी लोगों के मन से निकली नहीं थी कि एक और नया वायरस सामने आया है। यह वायरस इंसान को बुरी तरह से संक्रमित कर सकता है। इतना ही नहीं मौजूदा समय में उपलब्ध टीके इस वायरस को रोकने के लिए कारगर नहीं हैं। यह वायरस वैज्ञानिकों ने खोजा है। इस वायरस के मिलने के बाद से एक बार फिर महामारी फैलने का डर बना हुआ है।
READ ALSO-BREKING NEWS: खराब फसल के सदमे में किसान की मौत, इंजन बेचकर किया गया अंतिम संस्कार,जाने पूरा
virus SARS-CoV-2 found दरअसल, वैज्ञानिकों ने एक रूसी चमगादड़ में सार्स-कोव-2 के जैसे एक नए वायरस की खोज की है जो इंसानों को संक्रमित कर सकता है। एक पत्रिका में प्रकाशित एक शोध पत्र में वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि वायरस, जिसे ‘खोस्ता -2’ के नाम से जाना जाता है, कोरोनवायरस की एक सब-कैटेगरी में आता है जिसे सर्बेकोवायरस कहा जाता है। यह सार्स-कोव-2 का ही एक वेरिएंट है।
READ ALSO-BIG BREKING: 9वीं से लेकर 12वीं क्लास की परीक्षाएं रद्द, इस वजह से माशिम ने लिया फैसला