छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन
Viral Video : सोशल मीडिया वायरल हो रहा है छत्तीसगढ़ का यह लड़का ,डांस में नोरा फतेही को टक्कर दे रहा बस ड्राइवर का बेटा, यूजर हो गए मुरीद…….

इस बच्चे के शानदार बैली डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रहे हैं। ये बच्चा छत्तीसगढ़ का है और इसके पिता बस ड्राइवर है।
डांस के मामले में देखा जाए तो आजकल नोरा फतेही को लोग पसंद करते हैं। वो बैली डांस करती है तो मानों लोगों के मन में हिलोर उठने लगती है। लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल एक बच्चा नोरा फतेही को भी टक्कर दे रहा है। इस बच्चे के शानदार बैली डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तहलका मचा रहे हैं। ये बच्चा छत्तीसगढ़ का है और इसके पिता बस ड्राइवर है।
इस बच्चे के शानदार डांस मूव्स देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। इस बच्चे को देखकर लग रहा है कि अगर इसे ट्रेनिंग दी जाए या इसकी मदद की जाए तो ये बेहतरीन बॉलीवुड डांसर बन सकता है।
इस बच्चे के डांस वीडियो को ट्विटर पर रवि मिरि नामक यूजर ने शेयर किया है। रवि मिरि ने कैप्शन में लिखा है – नोरा फतेही की तरह हुबहू 7वीं कक्षा के बच्चे ने किया डांस। छात्र विवेक GPM जिले के माध्यमिक शाला सरखोर पेंड्रा का है।