CG BREAKING: वकील ने छोटी बच्ची के सामने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक वकील ने अपनी 5 साल की बच्ची के सामने ही अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी वकील बच्ची को लेकर थाने पहुंचा और अपने आप को सरेंडर कर दिया। ( put to death)
जानकारी के अनुसार यह मामला रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र है। आरोपी वकील सौरभ उपाध्याय अपनी सास के साथ रह रही पत्नी मनीषा से मिलने गया था, यहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ और गु्स्से में आकर वकील ने पास में पड़ी लोहे की राड से पत्नी पर वार करना शुरू कर दिया। इस बीच बीच-बचाव करने आई सास को भी वकील ने मौत के घाट उतार दिया।
मां के साथ रहने लगी थी पत्नी
बताया जा रहा है कि वकील की शादी करीब सात साल पहले हुई थी। एक साल तक पति-पत्नी में कोई विवाद नहीं हुआ लेकिन बीते 6 साल से दोनों के बीच कहा-सुनी होती रहती थी। वकील की पत्नी अपनी मां के पास जाकर रहने लगी थी। छह साल की बच्ची भी मां के साथ नानी के यहां रह रही थी। गुरुवार दोपहर के समय किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया और गुस्से वकील ने अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया। ( put to death)
READ ALSO-CG BREAKING: सुंदरानी का पावर हुआ कम, पार्टी के खिलाफ काम करने वाले 5
थाने पहुंचकर बोला- सरेंडर करना है
पत्नी और सास की हत्या कर कर आरोपी वकील पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि मैने अपनी पत्नी और सास को मार दिया है। सरेंडर करने आया हूं। यह सुनते ही पुलिस वकील के घर पहुंची तो देखा कि यहां दोनो की लाशें पड़ी हुई थीं। मामले में फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है। बताया गया कि आरपी ने तब तक वार करता रहा जब तक कि दोनो की जान नहीं निकल गई। मामले में पुलिस का कहा है कि मामला पंजीबद्ध किया गया है। अब जांच की जाएगी। बच्ची के लिए उसके मामा को सौंप दिया गया है।
- कांकेर में बड़ा सड़क हादसा: अनियंत्रित बस पलटी, 32 यात्री घायल, 8 की हालत गंभीर…
- Janjgir Girlfriend Murder News: प्रेमी ने कीचड़ में मुंह दबाकर की हत्या, शव रखकर परिजनों का चक्काजाम…
- बिलासपुर के मरवाही क्षेत्र में दुर्लभ हनी बैजर की एंट्री, गांव में फैली हल्की दहशत, जोड़े में दिखने से वन विभाग अलर्ट…
- राज्य बदलते ही बदल जाती थी पहचान: मुस्लिम लड़कियों को हिंदू बताकर कराई जाती थी शादी, लाखों की लूट का संगठित गिरोह बेनकाब…
- कैरीमिनाटी की मौत की अफवाह से मचा हड़कंप: सोशल मीडिया पर वायरल हुई फेक न्यूज, फैंस में दहशत…






