छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

BREAKING: जनआक्रोश पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब, समस्याओं को लेकर पैदल निकले ग्रामवासी घेरा एसडीएम कार्यालय

राजिम :- राजिम विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के नेतृत्व में आयोजित जन आक्रोश पदयात्रा में आमजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ग्राम पंचायत टेका के आश्रित ग्राम कपसीडीह से सुबह पूजा अर्चना कर निकली पदयात्रा का पड़ाव में जगह जगह पर ग्रामवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पदयात्रा के शुभारंभ में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष हरित, साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू साहू, जनपद सदस्य होरीलाल साहू, दीपक साहू,जेन्जरा की सरपँच हीरामणि साहू, ग्राम पंचायत टेका के सरपंच ठाकुर राम ध्रुव,जेन्जरा की पूर्व सरपंच निलेश्वरी साहू तथा अनेक ग्रामवासियों ने शीतला माता मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर पदयात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर कोसा और वर्तमान में क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के लिए प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है, हर जगह उनकी जनविरोधी नीतियों के कारण लोगों को सड़कों में आना पड़ रहा है। (villagers surrounded SDM office)

READ ALSO-BREAKING : छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज आरक्षण मामले में जायेगा सुप्रीम कोर्ट…

आक्रोश इसी तरह बढ़ती रही तो वो दिन दूर नहीं जब इस सरकार की विदाई को हम सब मिलकर तय कर देंगे। पूर्व मण्डल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार गहरी निद्रा में सोई हुई है उन्हें जनसमस्याएं नहीं दिखती। प्रदेश को नरवा गरवा घुरवा बारी जैसी फ्लॉफ योजनाओं में धकेल दिया है। जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा पदयात्रा में शामिल होने पहुंचे लोगों का अभिवादन कर उनके साथ पदयात्रा शुरू करने का आह्वान किया। जनपद सदस्य कीर्ति गजेंद्र निषाद ने भी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर किया। ग्राम कपसीडीह से शुरू हुई पदयात्रा ग्राम टेका, रोहिना,रविनगर होते हुए कौंदकेरा पहुँची जहां ग्रामीणों के बीच जनसभा का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया गया था

READ ALSO-BREAKING : छत्तीसगढ़ आदिवासी समाज आरक्षण मामले में जायेगा सुप्रीम कोर्ट…

जहाँ वक्ताओं ने प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक को कोसा।इस दौरान रास्ते भर भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों ने पदयात्रा व चंद्रशेखर साहू का उत्साह के साथ स्वागत किया। कौंदकेरा से आगे बढ़ती हुई यात्रा ग्राम भैंसातरा होते हुए बेलटुकरी में भी नुक्कड़ सभा हुई ततपश्चात आगे बढ़ती हुई पीपरछेड़ी पहुंचा जहां जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता रोहित साहू ने स्वागत करते हुए पदयात्रा में शामिल हुए फिर राजिम पहुंच कर सुंदरलाल शर्मा चौक में विशाल जनसभा के पश्चात एसडीएम कार्यालय कूच करते हुए एसडीएम कार्यालय का घेराव किया गया तथा एसडीएम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पँ सुंदरलाल शर्मा चौक में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने स्थानीय विधायक को घेरा और कहा कि जब से राजिम क्षेत्र के विधायक अमितेश शुक्ल जी बने हैं तब से उन्होंने निष्क्रियता का उदाहरण पेश किया है और उन्हें राजिम क्षेत्र की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। आज जो भी समस्याएं पैदा हुई हैं उनके लिए भी राजिम के निष्क्रिय विधायक जिम्मेदार हैं। आमजनों का आभार प्रकट करते हुए जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि आप सबने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है उन जिम्मेदारी को पूरा करना मेरा परम् कर्तव्य है। जिस उत्साह और ऊर्जा के साथ आज आपने पदयात्रा में पथगामी बनकर इसे सफल बनाया है वो काबिले तारीफ है। अपने अधिकारों के लिए हमें इसी प्रकार जागरुक रहने की आवश्यकता है। आज हमारे आंदोलन से घबराकर प्रशासन ने मांगों के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व पटवारियों की कमिटी गठित कर दी है यह आपकी और हमारी एकता की जीत है और हमें विश्वास है कि सभी समस्याओं का जल्द ही निपटारा होगा। सभा को संबोधित करते हुए राजिम भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने कहा कि जनसमस्याओं से कांग्रेस को कोई लेना देना नहीं है, राजिम विधानसभा को अपना परिवार मानने की बात कहने वाले राजिम विधायक की निष्क्रियता भी इसी बात का प्रणाम है।भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मनीष हरित ने कहा कि समस्याएं इतनी बढ़ गई हैं कि लोगों को 20-25 किमी पैदल चलकर एसडीएम कार्यालय का घेराव करने मजबूर होना पड़ रहा है (villagers surrounded SDM office)

फिर भी समस्याओं के निराकरण के लिए यहाँ के विधायक के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। फिंगेश्वर के भाजपा नेता राजू साहू ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए स्थानिय विधायक व प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया इसके पहले भी पदयात्रा के पूरे मार्ग पर वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार की नीतियों को घेरा। सभा को जेन्जरा सरपंच हीरामणि साहू, जनपद सदस्य होरीलाल साहू,पूर्व सरपंच जेन्जरा निलेश्वरी साहू, अतरमरा की उपसरपंच शिवांगी चतुर्वेदी तथा अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान सभी भाजपा नेताओं व ग्रामीणों ने अपनी मांगों व समस्याओं को ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम को सौंपा जिसमें प्रमुख समस्याओं के रूप में ग्राम कपसीडीह (टेका),ग्राम सेमराडीह,ग्राम घोघरा,कोलिहाटांड़, ग्राम खपरी को पृथक राजस्व ग्राम का दर्जा प्रदान करने,पृथक ग्राम पंचायत की पात्रता रखने वाले ग्राम मुड़तराई को ग्राम पंचायत जेंजरा से पृथक कर व ग्राम धुमा को ग्राम पंचायत श्यामनगर सेग पृथक कर स्वतंत्र ग्राम पंचायत बनाने,ग्राम चरौदा,बोड़की व जोगीडीपा के किसानों को ओलावृष्टि से नुकसान हुए चने की फसल की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने,ग्राम कसेरुडीह के पात्र किसान

राजीव गांधी न्याय योजना के तहत अंतर की राशि शीघ्र प्रदान करने,ग्राम कसेरुडीह से छुईहा मार्ग निर्माण व जर्जर कोपरा-तर्रा मार्ग व कोपरा-भेंडरी मार्ग की मरम्मत करने तथा रवेली मार्ग की क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण करने,पीएम आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को शेष किश्तों की राशि प्रदान करने व अधूरे भवन को पूर्ण करने विषयक,जिला पंचायत व जनपद पंचायत के 15 वें वित्त की राशि को गुटीय आधार पर आबंटन कर निर्वाचित सदस्यों के अधिकारों पर कुठाराघात करने के संबंध में जैसी समस्याएं प्रमुख रूप से शामिल थी। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन ओमकार साहू,बिरेन्द्र साहू ने किया। कार्यक्रम में पाण्डुका मंडल अध्यक्ष संदीप पांडेय,महामंत्री प्रकाश सिन्हा,देवकी साहू,खुशी साहू,रिकेश साहू,महेश साहू,गोपाल साहू,राजेन्द्र यादव,छबियादव,मिथलेश ध्रुव,रिखी साहू,किर्तन साहू,परमेश्वर गंधर्व,विद्या साहू,तोरण ध्रुव,भूषण साहू,गोपी ध्रुव,शेखर साहू,लाला साहू,मनीष,पोखराज,हीरालाल साहू,लिकेश्वर,डायमंड,कृष्णा पटेल,लोकेश्वर,पुरुषोत्तम तारक पंच, होमन यादव,विरेन्द्र ठाकुर,खुमान तारक,बालाराम साहू,होरीलाल साहू,तुलस साहू,युगलकिशोर साहू,डोमार ध्रुव,चंन्द्रशेखर साहू,नूतन पटेल,दिग्विजय अमरसिंग,किशोर साहू,चेमन साहू,गगन बघेल,सहित बड़ी संख्या में ग्राम कपसीडीह,सेमराडीह,घोघरा,कोलिहा टॉड,खपरी,बोड़की,लोहरसी,रवेली,
पंडरितराई,पिपराही,पिपरहट्ठा,चरौदा,फुलझर,कसेरुडीह,मुडतराई,
श्यामनगर,लफन्दी,सुरसाबाँधा,गुंडरदेही,के ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button