
ग्रामीण स्तरीय रामचरीत मानस गायन प्रतियोगिता आदर्श ग्राम पंचायत केरा में आदर्श ग्राम पंचायत केरा के तत्वाधान में सम्पन हुवा।। जिसमे कुल ५ मानस मंडली ने प्रतियोगिता में भाग लिया। । जिसमे कार्यक्रम का शुभारंभ आदर्श ग्राम पंचायत केरा के सरपंच श्री लोकेश शुक्ला (बाबु) ने पूजा अर्चना कर किया।। साथ ही अपने उदबो धन में उन्होंने सबसे पहले अपने गांव के स्मृति शेष सभी मानस मर्मज्ञ को याद कर उन्हे नमन किया।। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जय दाऊ साहेब मानस मंडली केरा ने प्राप्त किया।। जिसमे आदर्श ग्राम पंचायत केरा के द्वारा १००१ रुपए साथ में मां चंडी की प्रतिमा व श्री पी डी बैरागी जी द्वारा श्रीराम चरित मानस ग्रंथ सभी मानस मंडलियों को प्रदाय किया गया।।
व बाला दास महंत द्वारा सभी मानस मंडली को २०० रुपए प्रदाय किया गया।। सभी मंडली को आदर्श ग्राम पंचायत केरा द्वारा ५०१ रुपए प्रदाय सांत्वना पुरस्कार के रूप में मां चंडी की प्रतिमा के साथ दिया गया। । आयोजन में कुल ८ निर्णायक रखे गए थे।। मंच संचालन श्री राजेश देवांगन जी ने किया ।। आयोजन को सफल बनाने में सचिव श्री फेकू राम साहू।। श्री देवचरण कुंभकार उपसरपंच ।। पंचगड़ श्री गोपाल धीवर । नवीन भीष्म। समीर वेसनव । कृष्णा केसरवानी ।। गेंद साहु ।। संकर दास ।। संतोष देवांगन ।
दुखीराम साहु। जागेसर केसरवानी।। अमृत मनहर। सहादुल साहु। जय देवांगन।। दिवाकर शर्मा। बली देवांगन। रेशम देवांगन । शिवचरण भीष्म । । तोषण तिवारी । विनोद पांडेय। पंचराम धीवर । संतराम धीवर। बाबूलाल देवांगन । छोटे लाल आदित्य। पुनिराम देवांगन । उदबिद दास महंत ।। विनोद खरे । रोशन महंत। कोसल कर्ष। तुलसी आदित्य। धनराज मनहर। अकेश बंजारे।। देवनाथ श्रीवास। मनमोहन महंत। बाबूलाल यादव । संतोष देवांगन ।हितेश सोनी का विशेष सहयोग रहा