घूसखोर अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, जानिए पूरा मामला
मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में एक घूसखोर अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सहकारिता विभाग का एक कर्मचारी खुलेआम रिश्वत लेते नजर आ रहा है। इस मामले में जिले के कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहीं है.
Read More : BREAKING: गोदाम में फटा पटाखा , इमारत ध्वस्त, 3 की मौत, 7 घायल , जाने पूरा मामला
एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते है, वहीं दूसरी तरफ भिण्ड में सहकारिता विभाग में उपसंचालक कार्यालय में पदस्थ अधिकारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
Read More : Big Breaking : रायपुर में नहीं चलेंगी बसें, पढ़े पूरी खबर
यह वीडियो उप संचालक सहकारिता कार्यालय में पदस्थ अधिकारी राजेश जैन (सुहाने) का है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स उन्हें कुछ रुपये देने का प्रयास कर रहा है। पहले रुपये हाथ में लेकर जेब में रखे जाते हैं फिर दोबारा कुछ और रुपये दिए, लेकिन सुहाने ने कोई कमी बताते हुए पैसे लेने से इनकार कर दिया। आखिर में व्यक्ति द्वारा दूसरे हाथ में लिए कुछ और रुपये मिलाकर दिया, जिसके बाद उन्होंने रुपये अपने पास रख लिए। रिश्वतखोरी के लेनदेन की यह घटना कैमरे में कैद हो गई.(Video viral of bribe officer)
सफाई देते नजर आए अधिकारी
इस मामले में जब अधिकारी राजेश जैन से बात की तो वे कैमरा देख घबरा गए, अधिकारी ने पहले तो कुछ भी बोलने से मना कर दिया। फिर रुपये देने वाले व्यक्ति को साथ लाने की बात कहने लगे। उन्होंने कहा कि वह शख्स रिकॉर्ड लिखवाने के पैसे देकर गया था, जो अंदर कर्मचारियों के पास जमा कर दिया है। वहीं ऑफिस के बाहर सरकारी शुल्क लेने का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं बाहर चाय पीने आया था, यह व्यक्ति बाहर मिल और उसने रुपये पकड़ा दिए। इसके बाद अधिकारी हड़बड़ाकर अन्य कर्मचारियों से भी सफाई दिलाने की बात कहते नजर आए.
कलेक्टर ने कही जांच की बात
वीडियो में दोनों के बीच हो रहे लेनदेन को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिश्वत देने वाला व्यक्ति जो रुपये दे रहा है, वह इन अधिकारी महोदय को कम लग रहे हैं। ऐसे में वह काम में कमी बताने लगते हैं। जिसके बाद अधिकारी को और पैसे दिए जाते हैं, जो उन्होंने अपनी जेब में रख लिया। वहीं इस मामले में जिले के कलेक्टर सतीश कुमार ने कहा कि वीडियो देखने के बाद प्रथम दृष्टा लग रहा है कि अधिकारी द्वारा पैसों का लेनदेन किया गया है। मामले की जांच कराई जाएगी और गलती पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.(Video viral of bribe officer)