जशपुर। जिले में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जिला स्तरीय खेल की छात्राओं को जंगल में रोककर शराबखोरी करने का मामला सामने आया है। यह करतूत जनपद पंचायत बगीचा के दो पंचायत सचिवों की है जिन्हें छात्राओं को ग्राउंड ले जाने और उन्हें लेकर वापस लौटन की थी। इससे खेल प्रतियोगिता में आने वाली छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है। जशपुर में जिला स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता चल रही है।
Read More: सावधान! पीएम किसान योजना के नाम पर हो रही ठगी, चालबाजी से वसूल रहे पैसे…पढ़िए पूरी खबर
Secretaries drinking alcohol- बगीचा जनपद के महुआ का पंचायत सचिव रामश्रवण यादव और लोरो के पंचायत सचिव मंगतूराम भगत पर इन छात्राओं को खेल ग्राउंड लेकर आने और ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बगीचा से जब वे निकले तो दोनों सचिव उन्हें खेल ग्राउंड के बजाय सोगड़ा के भैरव पहाड़ के पास जंगल में ले गए और वहीं उनके बीच बैठकर शराब पीने लगे। आसपास के ग्रामीणों ने दोनों पंचायत सचिवों से परिचय पूछा और छात्राओं को बिठाकर शराब पीने का कारण पूछा।
Read More: CG NEWS: पटवारी पर बड़ी कार्रवाई, तत्काल प्रभाव से निलंबित…
Secretaries drinking alcohol-जब उन्हें पता चला कि खेल मैदान ले जाने के बजाय जंगल में छात्राओं को रोककर उनके सामने शराब पी जा रही है तो वे भड़क गए। उन्होंने गांव लाकर सभी को बिठा लिया। काफी देर तक बिठाए रखने के बाद उन्हें चेतावनी देकर ग्रामीणों ने छोड़ा। इस मामले में अभी कोई शिकायत पुलिस ने दर्ज नहीं की है। जनपद पंचायत सचिव विनोद सिंह ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन को पत्र भेज दिया गया है।