
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस मूवी में एक्ट्रेस सारा अली खान भी लीड रोल में थीं। विक्की कौशल और सारा अली खान की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। बता दें कि विक्की कौशल ने बहुत कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली है। इसके लिए एक्टर ने काफी कड़ी मेहनत की थी। विक्की कौशल ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान विक्की कौशल ने कई खुलासे किए हैं।
विक्की कौशल ने स्ट्रगल के दिनों को किया याद
बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया है कि घर में कार होने के बावजूद उन्हें गाड़ी चलाने नहीं दी जाती थी। विक्की कौशल ने कहा, मेरे माता-पिता ने मुझे और सनी को जरूरत और लग्जरी के बीच फर्क सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वे हमेशा कहते रहते थे कि आपकी जरूरत तो पूरी की जाएगी, लेकिन लग्जरी आपको खुद कमानी होगी। कॉलेज के दिनों में हमारे घर एक सेकेंड हैंड कार आई थी। मुझे बस मां को योगा छोड़ने के लिए कार इस्तेमाल करने की परमीशन मिलती थी, वरना नहीं। इसके अलावा भी विक्की कौशल ने कई बातें कही थीं।
कटरीना कैफ को लेकर विक्की कौशल ने कही ये बात
बताते चलें कि विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में कटरीना कैफ के बारे में भी बातें की थी। साथ ही विक्की कौशल ने बताया कि कटरीना कैफ सफल महिला के लिए अच्छा पति कैसे बनें। इस बारे में विक्की कौशल ने कहा, विक्की कौशल ने आगे कहा कि अगर एक कामयाब महिला का अच्छा पति बनना है तो आपको सबसे पहले एक अच्छा इंसान बनना होगा। विक्की ने कहा कि रिलेशनशिप में कई बार आपको वो चीजें छोड़ देनी चाहिए जो आपका पसंद है। क्योंकि अब चीजें आप दोनों के बारे में हैं। मालूम हो कि विक्की कौशल की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।