बहुत कम लोगों को पता होगी ये हैरान करने वाली बात, एक महिला ऐसी भी है जिसने घर में पालतू जानकर के जगह पाले 50 चूहे, बच्चों की तरह करती है देखभाल

RJ NEWS – आपने लोगों को घर में पालतू जानवरों के तौर पर कु्त्ते-बिल्लियां पालते हुए देखा होगा. कुछ लोग गाय और पिग जैसे जानवर भी पालते हैं लेकिन क्या किसी को चूहे पालने का भी शौक हो सकता है? इसके जवाब में हम आपको मिशेल रेबोन ) नाम की महिला के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपने घर में 50 चूहे पाल रखे हैं.
अमेरिकन आर्मी से रिटायर हो चुकीं मिशेल रेबोन की उम्र 51 साल है और वो कैलिफोर्निया राज्य में रहती हैं. उन्हें जानवरों से बेहद प्यार है और उन्होंने अपने घर में तरह-तरह के जानवर पाल रखे हैं. उनके पेट्स में 50 चूहे भी शामिल हैं, वही चूहे, जिन्हें लोग अपने घर से भगाने में परेशान रहते हैं.

चूहों को मानती है अपने बच्चे
मिशेल रेबोन के घर में पले हुए चूहों में से 25 मेल हैं और 25 फीमेल. खुद को एनिमल लवर कहने वाली ये महिला चूहों की देखभाल अपने बच्चों की ही तरह करती है. साल 2018 में पहली बार मिशेल एल्विस और चक नाम के दो चूहे लेकर आई थी. इसके बाद इनकी संख्या लगातार बढ़ती ही गई. इस वक्त कुल 50 चूहे उसके घर में पले हैं. जिनसे जुड़े वीडियो और फोटो वो शेयर करती रहती हैं. वो न सिर्फ इनकी बच्चों की तरह केयर करती हैं बल्कि इन्हें अपने बेबीज़ कहती हैं.
चूहों के साथ पली है बिल्ली भी !
अब इससे बड़ा अजूबा आपने नहीं देखा होगा. चूहों को देखकर जीभ लपलपाने वाली बिल्ली भी इनके साथ ही पली हुई है, लेकिन इन्हें नुकसान नहीं पहुंचाती. महिला के मुताबिक उनके चूहे मिलनसार स्वभाव के हैं और खाने के वक्त दौड़ते हुए उनके पास आते हैं. हर चूहे का अपना स्वभाव है और वे घर में रहते हुए कुछ भी गलत नहीं कर सकते. मिशेल के बास सिर्फ बिल्ली-चूहे ही नहीं, 4 पालतू कुत्ते और 2 पिग्स भी हैं. हर जानवर के रहने के लिए उन्होंने अलग जगह और खाना-पीना रखा हुआ है.