गरियाबंद:- Children’s Day in Parry Ganga – पैरी गंगा महाविद्याल में बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमो का अयोजन किया गया जिसमें अध्ययनरत पीजीडीसीए डीसीए बीए के छात्र छात्राओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य अंबिका साहू जी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन वृतांत के संबंध में चर्चा किया तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर बच्चों को देश सेवा के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
Children’s Day in Parry Ganga – साथ ही साथ संस्था में विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया, जिसमें डीसीए तथा पीजीडीसीए के बीच शतरंज ,वाद विवाद प्रतियोगिता एवं B.A प्रथम एवं B.A द्वितीय वर्ष के बीच वॉलीबॉल चेनिस् चेकर की प्रतियोगिता हुई तथा बीए फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं द्वारा भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही संस्था में नए कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। उक्त कार्यक्रम में संस्था के समस्त कर्मचारी योगेश साहू , सोबन् लाल नेताम ,रवि कंडरा , हेमंत नेताम, ,सबा नाज, खुशबू यादव, पूजा यादव एवं उमेश यादव उपस्थित रहे।
Read More : अब बिना फोन नंबर के चला सकेंगे WhatsApp! जानिए इस धांसू फीचर की डिटेल्स