क्राइमछत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

RAIPUR: रायपुर में आया गजब चोर, बाइक चोरी कर घूमता था, पेट्रोल ख़तम होने पर छोड़ देता था, फिर चुराता था दुशरा बाइक, YouTube से सीखा चोरी करना…

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर की मंदिर हसौद थाना पुलिस ने शौकिया बाइक चोरी करने वाले आरोपित कैलाश नौरंगे को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 15 चोरी की बाइक जब्त की गई हैं। चोरी के दोपहिया में वह शहर में घूमता था और फिर जहां पेट्रोल समाप्त हो जाता था, वहीं बाइक को वहीं खड़ी कर देता था। READ ALSO :Chhattisgarh: पति-पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, अध्यक्ष के नाम पर दीवार पर लिखा मिला सुसाइड नोट…

पुलिस के अनुसार दोपहिया वाहन चोरी करने के आरोप में तिल्दा निवासी कैलाश नौरंगे को पकड़ा गया है। कैलाश पहले भी दोपहिया वाहन चोरी करने के आरोप में जेल जा चुका है। वह रायपुर जिला के अलावा कोरबा, बिलासपुर Bilashpur सहित कई अन्य जिलों में दोपहिया वाहन चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है। READ ALSO :RAIPUR: एयरपोर्ट पर सवारी बैठाने को लेकर, टैक्सी ड्राइवर आपस में भिड़े, देखे वीडियो…

यू-ट्यूब से सीखा बाइक चोरी करना
कैलाश ने यू-ट्यूब YouTube से वाहन चोरी करना सीखा है। वाहन में हैंडल लॉक लगा होता था। कैलाश उन दोपहिया वाहनों की चोरी नहीं करता था। आरोपित कैलाश बड़ी ही सफाई से ब्लेड से दोपहिया वाहन का केबल काटकर चोरी करके ले जाता था। READ ALSO :RAIPUR: एयरपोर्ट पर सवारी बैठाने को लेकर, टैक्सी ड्राइवर आपस में भिड़े, देखे वीडियो…

लावारिस हालत में मिले ज्यादातर दोपहिया
ज्यादातर दोपहिया वाहन लावारिस हालत में रोड किनारे पुलिस Police को मिले थे, जिन्हें पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से थानों में खड़ा करा दिया था। थानों में जो दोपहिया मिले, उनमें से ज्यादातर को अलग-अलग ढाबा संचालकों ने पुलिस के पास जमा किया था। कैलाश किसी ढाबा में खाना खाने जाता था, वहां पैसा नहीं होने का झांसाकर गिरवी के तौर पर दोपहिया छोड़कर भाग जाता था।

इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर की बाइक चुराने वाला गिरफ्तार
अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो बाइक चोरी करने वाले आरोपित तीरथ सिंह को पुलिस Police ने गिरफ्तार किया है। वह बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उपयोग कर रहा था। प्रार्थी टी. सेतुपति ने आमानाका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह टाटीबंध में रहता है और इंडिगो एयरलाइंस रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट मैनेजर का काम करता है। 22 अगस्त को घर के बाहर बाइक खड़ी किया था। दूसरे दिन गाड़ी वहां नहीं थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर आरोपित को चिन्हांकित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button