एजुकेशनबड़ी खबर

कहां से आया OK शब्द और फिर सबकी जुबान पर कैसे चढ़ गया, जाने आप भी

Use the word OK हम सभी अपनी बातचीत में रोज ना जाने कितनी बार ओके (OK) शब्द का इस्तेमाल करते हैं. ये ऐसा शब्द भी है जो हर भाषा में फिट हो चुका है. अंग्रेजी में अगर ये हेलो के बाद सबसे ज्यादा प्रयोग में आना वाला शब्द है तो हिंदी में इसका प्रयोग लोग बोलचाल में सबसे ज्यादा करते हैं. क्या आपको मालूम है कि ओके शब्द कहां से आया.

ये भी पढ़े राहुल गांधी करेंगे इनकार तो इस नेता को पार्टी अध्यक्ष बना सकती है कांग्रेसः सूत्र

आमतौर पर हर शब्द और फ्रेज की अपनी कहानी होती है. उसे कैसे प्रयोग में लाया गया. कैसे शुरुआत हुई, इसकी भी कहानी होती है. ओके शब्द की पृष्ट-भूमि खंगालिए तो विचित्र कहानियाँ सुनने को मिलती हैं. कुछ लोगों का मानना है कि ये अंग्रेजी नहीं बल्कि स्पेनिश से आया शब्द है. लेकिन असल में ये अमेरिकी अंग्रेजी शब्द है.

अब हर भाषा में इस्तेमाल होता है ये शब्द


Use the word OK वैसे दिलचस्प बात ये भी है कि अब शायद दुनिया की हर भाषा में ओके का इस्तेमाल होने लगा है. बस उसके उच्चारण का तरीका कुछ अलग हो सकता है. अगर ओकी तो कहीं ओकेज, कहीं ओकेई के तौर पर इसे बोला जाता है लेकिन किसी भी भाषा में जब इसे सुनेंगे तो पता लग जाएगा कि बोला तो ओके ही जा रहा है.

ये भी पढ़े मैं कल कांग्रेस से इस्तीफा दे दूंगा, परसों बीजेपी ज्वाइन करूंगा’,आप सभी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे, कांग्रेस विधायक ने किया ऐलान

क्या ये यांकी शब्द है


आज कल ओके को हर कोई छोटा-बड़ा बिना हिचक बड़ी सहजता से प्रयोग में लाता है, हालांकि कुछ दशक पहले ये स्थिति नहीं थी. हालांकि एकेडमिक लोग इस शब्द के प्रयोग को बाजारी मानते हैं. ये माना जाता है कि ये यांकी (YANKEE) शब्द है, जो ज्यादा गंभीरता जाहिर नहीं करता.

क्या है इसके शुरुआत की कहानी


इस शब्द की शुरुआत के बारे में आम ख़्याल ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन ने All Correct के स्थान पर उसके संक्षिप्त रूप oll correct के ग़लत हिज्जे अथवा ओके का चलन किया. हालांकि भारत और पाकिस्तान में माना जाता है कि ओके का चलन जार्ज वाशिंगटन या अब्राहम लिंकन की देन है. हालांकि कुछ लोग किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इस शब्द की शुरुआत की बात को गलत मानते हैं.

Use the word OK इससे ज़रा अच्छी और विश्वसनीय कहानी राष्ट्रपति पद के एक उम्मीदवार के बारे में है जिसका चुनाव अभियान सन 1800 ई. के क़रीब शुरू हुआ था. उम्मीदवार का पुश्तैनी गांव न्युयार्क राज्य में था और उसका नाम था Old Kinderhook. इसलिए उसके समर्थकों ने उसी नाम के शुरू के अक्षरों को लेकर एक OK ग्रुप बना लिया. इस शब्द को खूब प्रचार दिया.

ये भी पढ़े फैसले के इंतिजार में स्कूल सफाई कर्मचारी, बातचीत का आज अंतिम दौर…?

क कहानी ये भी


अमेरिकी रेलवे के शुरू के समय में एक पोस्टल क्लर्क की कहानी ओके से जुड़ी मिलती है, जिसका नाम Obaidiah Kelly था. हर पार्सल पर निशानी के लिए वह अपने नाम के प्रारंभ के अक्षर OK दर्ज कर देता था, जिसे लोग ये समझते कि ओके का मतलब सबकुछ ठीक.

ओके रेड इंडियन भाषा का शब्द तो नहीं


वैसे ये भी कहा जाता है कि ये शब्द किसी रेड इंडियन भाषा का शब्द है. इसकी भी कहानी है. अमेरिका में रेड इंडियन भाषा के बहुत से शब्द प्रयोग किए जाते हैं. ख़ुद अमेरिकी राज्यों में आधे राज्यों का नाम रेड इंडियन है. मसलन – ओकलाहामा, डकोटा, उडाहो, विस्किनसन, उहायो, टेनेसी—यह सब रेड इंडियन नाम हैं.

ये भी पढ़े BREAKING : छत्तीसगढ़ में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ट्रांसफर को लेकर आया ये निर्देश

ओके मतलब हां ठीक है


कहा जाता है कि रेड इंडियन क़बीले चटकाव का सरदार एक दिन क़बीले के प्रतिनिधियों की बात सुन रहा था. हर बात पर ‘ओके, ओके’ कहता जाता था जिस का अर्थ था ‘हां ठीक है’. किसी अमेरीकी पर्यटक ने इस घटना को देख लिया. फिर अपने साथियों में इस शब्द को प्रचलित कर दिया.

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button