
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के पांच स्टेशनों डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा एवं अंबिकापुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक अधोसंरचनाओं से पुनर्विकसित किया गया है।
जिससे नागरिकों को इन स्टेशनों पर बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इन स्टेशनों के पुनर्विकास पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आभार जताया है। इन नए रेलवे स्टेशनों में नया स्टेशन भवन, विशाल सर्कुलेटिंग एरिया और पोर्च, नया वेटिंग रूम, बड़ी पार्किंग व्यवस्था और आधुनिक शौचालय जैसी अधोसंरचनाएं शामिल हैं। निश्चित ही इन विकास कार्यों से हमारा छत्तीसगढ़ रेलवे के क्षेत्र में और अधिक संपन्न बनेगा।