पॉलिटिक्सबड़ी खबर

UP Rajya Sabha Election-11 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव, कांग्रेस छोड़कर BJP में आए RPN सिंह पर भी दांव

उत्तर प्रदेश कोटे की 11 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होना है. तो सवाल उठता है कि BJP इस बार किस-किस को राज्यसभा भेजेगी? गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के लिए उम्मीदवारी छोड़ने वाले राधामोहन दास अग्रवाल (Radha Mohan Das Aggrawal) इस बार राज्यसभा का सफर करते नजर आ सकते हैं. दरअसल, विधानसभा चुनाव में राधामोहन दास अग्रवाल का टिकट काट कर योगी आदित्यनाथ को दे दिया गया था.UP Rajya Sabha Election)

राहुल के करीबी भी जाएंगे राज्यसभा
ABP न्यूज के मुताबिक कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने वाले आरपीएन सिंह (RPN Singh) को भी पार्टी राज्यसभा में भेज सकती है. UP विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आरपीएन सिंह कांग्रेस छोड़ कर BJP में चले आए. वे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के करीबी नेताओं में जाने जाते थे. पिछड़ी बिरादरी के आरपीएन सिंह का कुशीनगर (Kushinagar) से लेकर गोरखपुर तक प्रभाव माना जाता है. आरपीएन मनमोहन सरकार में मंत्री भी रहे थे.

read also-Minister commits suicide-पूर्व मंत्री ने की खुदखुशी,आत्महत्या से पहले पुलिस को किया कॉल

विधायकों की संख्या के हिसाब से BJP UP से 8 नेताओं को राज्यसभा भेज सकती है. ऐसे में लक्ष्मीकांत वाजपेयी, बाबूराम निषाद, सुरेंद्र नागर से लेकर कई सीनियर नेताओं के नामों पर चर्चा है कि पार्टी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है. हालांकि समाजवादी पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर फिलहाल खामोश है.(UP Rajya Sabha Election)

read also-Son shot his mother-भांजी ने की प्रेमी संग भागकर शादी तो परवरिश पर ऊँगली उठाते हुए बेटे ने की माँ की हत्या

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button