रायपुर:- Unique case the capital पुलिस ने चींटियां पालने के विवाद को गंभीरता से लिया है। चींटियों को पालने वाले को दो दिन में इन्हें हटाने के लिए कहा गया है। यदि वह इन्हें नहीं हटाता तो पुलिस सीमेंट व ईंट से बने टैंक को तोड़ देगी।
राजातालाब निवासी जाहिदा बेगम ने शिकायत की थी कि उसके पड़ोसी जुम्मन खान ने चींटियां पाल रखी हैं। चीटियां उनके घर में घुस रही हैं। चींटियों को हटाने के लिए कहने पर पड़ोसी विवाद करता है। जुम्मन खान का घर गली के अंतिम छोर पर है। उसने अपने घर से करीब दस मीटर आगे जाहिदा के घर के सामने गली के किनारे सीमेंट व ईंट को जोड़कर एक छोटा सा बेलनाकार टैंक बना रखा है। इसमें वह नियमित रूप से शक्कर डालता रहता है।
पहले खाली था प्लाट, इस कारण से नहीं किया विरोध
Unique case the capital जिस स्थान पर टैंक बनाकर चींटियों को पाला गया है, वहां आसपास खाली प्लाट था। इस कारण कोई विरोध नहीं कर रहा था। अब जाहिदा का घर उसी खाली प्लाट के सामने बन रहा है। अब वहां चींटियां प्रवेश कर रही हैं। आए दिन विवाद की स्थिति बन रही है।
ये भी पढ़े….. RAIPUR-इंस्ट्राग्राम पर मार पीट का वीडियो वायरल, एक युवक को नग्न कर पीट रहे 4 युवक…