RJ NEWS : लिमतरी में सरपंच के द्वारा 14 हरे भरे पेड़ो की चढ़ाई थी बली, 30 दिन बित जाने के बाद भी बिलाईगढ़ SDM मौन वन विभाग संसदीय सचिव का क्षेत्र का है मामला।

रिपोर्टर सोनु साहू :- जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत लिमतरी में सरपंच और सचिव के द्वारा फर्जी प्रस्ताव पारित तालाब किनारे का 54 पेड़ो को कटाई करने के लिए ठेकेदारो को ठेका दे दिया गया था जिसमें से 5 निम और 9 बबूल के पेड़ों को बलि दे दिया गया है और RJ NEWS के खबर के बाद बिलाईगढ़ SDM टी आर महेश्वरी के द्वारा पंचनामा कर छोड़ दिया गया है और अब तक कोई कार्यवाही भी नही किया गया और केश के फाइल को बंद करने के कोशिश में है
लेकिन 30 दिनों से पेड़ कटाई मामले खबर को लेकर लागतार RJ NEWS में प्रकाशित किया जा रहा है। और लिमतरी के ग्रामीण न्याय के लिए लगातार आवाज बुलंद कर रहे है। लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया। जब हमने इस पेड़ कटींग मामले को लेकर बिलाईगढ़ SDM को दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की तो एसडीएम के द्वारा फोन नहीं उठाया गया। आपको बता दे कि इस क्षेत्र का विधायक वन विभाग का संसदीय सचिव है लेकिन पेड़ कटिंग मामले में कोई बिलाईगढ़ SDM के द्वारा कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। क्या इसमे अधिकारी खाना पूर्ति करने में लगे हुए है। अब देखने वाली बात होगी।
कलेक्टर के निर्देश के बाद भी कार्यवाही ठप।
RJ NEWS के द्वारा बलौदाबाजार कलेक्टर सुनील कुमार जैन को इस खबर की जानकारी दिया गया था तो बिलाईगढ़ SDM टी आर महेश्वरी को जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन आज 30 दिन बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। जिससे हरे भरे पेड़ो की कटाई करने वाले सरपंच सचिव ठेकेदार का मनोबल और बढ़ते जा रहा है। उच्च अधिकारियों का आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है।