
शिक्षक और छात्र के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां एक टीचर को 17 साल के स्टूडेंट के साथ संबंध बनाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वह बच्चों को फिजिकल एजुकेशन पढ़ाती थी. खास बात यह है कि महिला टीचर उसी स्कूल में करीब 20 साल से बच्चों को पढ़ा रही थी. आरोपी टीचर ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिल चुका था.(Under the guise of studies)
बता दें कि, छात्र के साथ संबंध बनाने का मामला अमेरिका का है. आरोपी महिला टीचर का नाम लीह क्वीन है. गेंट्री इंटरमीडिएट स्कूल (Gentry Intermediate School) की टीचर लीह को 15 सितंबर को गिरफ्तार किया गया. उस पर अवैध पदार्थ के सेवन का भी आरोप है.
read more-Happy Birthday मोदी साहब…इमोशनल नोट लिखा और फिर कर्ज में दबे किसान ने की आत्महत्या
जानकारी के अनुसार, करीब 40 लाख रुपए के भुगतान के बाद लीह को 17 सितंबर को बेल पर जेल से छोड़ भी दिया गया है. गेंट्री पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, लीह को साल 2010 की एक घटना की वजह से गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि तब उन्होंने 17 साल के एक स्टूडेंट के साथ संबंध बनाए थे. लेकिन अब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ है.
पुलिस ने कहा है कि, पीड़ित स्टूडेंट के आरोपों पर उन लोगों ने बहुत सारे सबूत भी इकट्ठा कर लिए हैं. पुलिस ने यह सबूत स्टूडेंट के पैरेंट्स, लीह के एक्स-हस्बैंड और एक पूर्व टीचर के पास से इकट्ठा किए हैं. लीह पर स्टूडेंट को अपने घर बुलाने का भी आरोप है. पुलिस को शक है कि लीह ने कई दूसरे स्टूडेंट्स को भी निशाना बनाया होगा. ऐसे में पुलिस ने दूसरे पीड़ितों से भी इस मामले को लेकर सामने आने को कहा है.
read more-CG BREKING: महिला ASI फरार, एसएसपी ने किया सस्पेंड, हेड कांस्टेबल पर गिरी गाज, जाने पूरा मामला
गेंट्री पब्लिक स्कूल्स के सुपरिटेंडेंट टेरी डीपोआला ने बताया कि, लीह को जॉब से सस्पेंड कर दिया गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि लीह गेंट्री स्कूल में पिछले 20 साल से भी ज्यादा समय से पढ़ा रही थी.(Under the guise of studies)